Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद दिल्ली के डॉक्टर को यूपी के मेरठ से छुड़ाया

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 08:52 AM (IST)

    पुलिस के मुताबिक आंध्र प्रदेश के रहने वाले डॉ. श्रीकांत गौड़ (29) दिल्ली के एक नामी अस्पताल में डॉक्टर हैं।

    कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद दिल्ली के डॉक्टर को यूपी के मेरठ से छुड़ाया

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के प्रीत विहार इलाके से पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अगवा किए गए डॉक्टर श्रीकांत गौड़ को दिल्ली पुलिस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने बुधवार शाम मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस का एक सिपाही भी जख्मी हुआ है। जिस कोठी में डॉक्टर को रखा गया था, उसके मालिक समेत चार को पुलिस ने दबोच लिया है। मूलरूप से आंध्र प्रदेश के डॉ. श्रीकांत गौड़ प्रीत विहार में एक निजी अस्पताल से जुड़े हैं। छह जुलाई की रात उन्हें अगवा कर फिरौती मांगी गई थी।

    सर्विलांस के जरिये दिल्ली पुलिस और एसटीएफ मेरठ ने 16 जुलाई को खतौली क्षेत्र में घेराबंदी की थी पर बदमाश कार छोड़कर भाग गए। कार के नंबर के आधार पर अपहरण में दौराला के दादरी निवासी सुशील, उसके भाई अनुज, विवेक व गौरव के नाम सामने आए थे।

    कैब चालक सुशील ने अपहरण की साजिश रची थी। बुधवार शाम परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर की एक कोठी को पुलिस ने घेर लिया। इस पर बदमाश फायरिंग करने लगे।

    जवाबी गोलीबारी में बदमाश प्रमोद के पैर में गोली लग गई। प्रमोद व कोठी मालिक सोहनवीर के अलावा अमित और नेपाल को पुलिस ने दबोच लिया है। सुशील, अनुज, विवेक और गौरव अभी फरार हैं।