Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP पर आफत: हवाला कारोबार में फंसे सत्‍येंद्र जैन, आयकर ने किया तलब

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 09:03 AM (IST)

    आप और केजरीवाल की मुुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी के एक और नेता व दिल्‍ली सरकार में मंत्री सत्‍येंद्र जैन हवाला करोबार में फंस गए है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और मंत्री मुसीबत में फंस गए हैं। केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हवाला कारोबार करने का आरोप लगा है।

    आयकर विभाग ने स्वास्थ्य मंत्री को समन भेजकर 4 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है। आइटी की धारा 131 के तहत विभाग ने सत्येंद्र जैन को समन भेजा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैन निर्दोष हैं और पार्टी उनके साथ खड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, इस मामले पर सफाई देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वह आयकर विभाग में जाकर इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि 2012 से पहले उन्होंने कंपनियों में निवेश किया था, उसके बाद से उनका उन कंपनियों से कोई लेना-देना नहीं है। मंत्री ने यह भी कहा कि यह एक जांच नहीं है, यह सिर्फ एक पुनर्मूल्यांकन भर है।

    सुषमा के भाषण सुनकर लट्टू हो गए AK तो विश्वास बोले 'भारतीय सिंहनी'

    इतना ही नहीं, मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अगले दो दिनों के दौरान विधानसभा में एक बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। इस धमाके को टीवी चैनल दिखाएंगे।

    वहीं, अरविंद केजरवाल ने ट्वीट करके लिखा है कि सतेंद्र को फंसाने की कोशिश की गई है। वह पूरी तरह से बेकसूर हैं और अगर कसूरवार होते तो उनको निकाल देते।

    उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि मैंने पूरे कागजात देखे हैं। वह बेकसूर हैं।

    उन्होंने ट्वीट में लिखा है- 'आप विधायकों और मंत्रियों पर गलत और झूठे केस केस किए जा रहे हैं। मुझे पर एफआइआर है, मुझ पर सीबीआइ रेड कर सकती है, क्यों? क्या हम कोई साजिश कर रहे हैं। हम शुक्रवार को इसका विधानसभा में पर्दाफाश करेंगे।'

    HC से AAP सरकार ने कहा- केजरीवाल-सोमनाथ पर नहीं दर्ज होना चाहिए केस

    मंत्री ने यह भी कहा

    सत्येंद्र जैन ने एक अन्य बयान में कहा कि वह आयकर में अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद ही इस बारे में कुछ बोल पाएंगे। उन्होंने कहा कि 2013 से पहले ही कंपनियों से संपर्क था। मैंने रिलाइंस में भी शेयर खरीदे हैं, अंबानी से पूछिए। सतेंद्र ने कहा कि अभी विटनेस के तौर पर मिलने जा रहा हूं।

    यह है पूरा मामला

    आयकर विभाग ने कहा कि सत्येंद्र जैन की पिछले 4-5 साल की आयकर रिटर्न से हवाला कारोबार करने का मामला सामने आया है। सत्येंद्र जैन की 4 कंपनियों पर आयकर विभाग की नजर है। सूत्रों की मानें तो मंत्री पर हवाला के 17 करोड़ रुपए का लेन-देन करने का आरोप है।