कपिल ने महबूबा से पूछा 'क्या बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं आप'
भारत इंटनेशनल टूरिज्म कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से यह सवाल पूछ लिया कि वह बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं या नहीं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। भारत इंटनेशनल टूरिज्म कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने सीधे तौर पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से यह सवाल पूछ लिया कि वह बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं या नहीं। कपिल मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि 'टूरिज्म और टेरीरिज्म एक साथ कैसे चल सकता है।'
Uproar during Kapil Mishra's speech at Bharat International Tourism Bazaar function in Delhi pic.twitter.com/Li5bhZQJdO
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
कार्यक्रम में भाषण के दौरान कपिल मिश्रा को रोकने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि वह सिर्फ 2 मिनट का समय लेंगे। विरोध के बाद भी कपिल मिश्रा ने कहा कि हम आतंकवाद पर पाकिस्तान से तो लड़ सकते हैं लेकिन उन लोगों से कैसे मुकाबला किया जाए जो जम्मू-कश्मीर में अपने घरों में आतंकियों को पनाह देते हैं।
वीडियो संदेश जारी कर फंस गए केजरीवाल, भाजपा ने विरोध में लगाए नारे
We can fight Pak, but how do we fight with people who give shelter to terrorists in J&K?: Delhi Minister Kapil Mishra pic.twitter.com/JL2gxbvsZO
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने मंच से केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा का भी जिक्र किया और कहा कि केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि कश्मीर हमारा प्राइड है लेकिन आतंकी वहां पर्यटकों को खुलेआम धमकी देते हैं।
Terrorism & tourism cant go together. Mahesh Sharma said Kashmir is our pride, but terrorists are treated as tourists there: Kapil Mishra
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कपिल मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार पर हमला किया हो। इससे पहले कपिल मिश्रा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर पूछा था कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले क्या महबूबा मुफ्ती भारत माता की जय बोलेंगी? हालांक दिल्ली सरकार और आप ने मिश्रा की बातों से खुद को अलग कर लिया था।
जूते पर 'आप' की सफाई 'सत्येंद्र जैन पर नहीं, मीडिया पर फेंका गया बूट'
अफजल को आतंकी मानती हैं महबूबा?
कपिल मिश्रा ने भाजपा से सवाल किया था कि क्या महबूबा मुफ्ती भारत माता की जय बोलने में विश्वास रखती हैं? अगर नहीं, तो क्या फिर भी क्या भाजपा उनकी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी? मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले क्या महबूबा यह नारा लगाएंगी कि अफजल गुरु आतंकवादी था और ‘अफजल गुरु मुर्दाबाद’?
देखें कपिल मिश्रा ने क्या कहा?
#WATCH "Cant say you dont accept Burhan Wani as a terrorist & expect tourism to increase" Kapil Mishra to Mehbooba Mufti amidst uproar pic.twitter.com/LmGdjj5tXw
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।