Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के खिलाफ बड़ा सियासी संकट खड़ा करने की तैयारी में कपिल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 09:08 PM (IST)

    कपिल मिश्रा ने कहा कि वह केजरीवाल के खिलाफ IAC के मंच से आंदोलन की शुरुआत कर उनके भ्रष्टाचार पर जनमत संग्रह से करेंगे।

    Hero Image
    केजरीवाल के खिलाफ बड़ा सियासी संकट खड़ा करने की तैयारी में कपिल

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जंग तेज कर दी है। इसके लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल का ही तरीका अपनाने के रणनीति बनाई है। कपिल मिश्रा ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) और जनमत संग्रह को हथियार बनाने का फैसला लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रणनीति के तहत कपिल मिश्रा ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में रैली करने का एलान किया है। इतना ही नहीं, पांचों मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में उनके भ्रष्टाचार की प्रदर्शनी लगाने और केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में जनमत संग्रह कराने की रणनीति भी बनाई है। 

    यह भी पढ़ेंः केजरीवाल को घेरने की तैयारी में कपिल मिश्रा, विस अध्यक्ष को लिखा खत

    बता दें कि AAP के गठन से नाराज IAC संगठन के पुराने नेताओं ने कपिल मिश्रा के साथ बैठक कर केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की रूपरेखा तय की है। 

    कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के मंच का दुरुपयोग कर सत्ता तक का सफर तय किया है। अब आंदोलन के जरिये ही उनके भ्रष्टाचार को सार्वजनिक किया जाएगा। 

    जानें IAC के बारे में

    इंडिया अगेंस्ट करप्शन संस्था के जरिये ही अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को घेरते हुए आंदोलन से राजनीति में आने का सफर तय किया था। अब कपिल मिश्रा ने कहा कि वह केजरीवाल के खिलाफ IAC के मंच से आंदोलन की शुरुआत कर उनके भ्रष्टाचार पर जनमत संग्रह से करेंगे।