Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल ने कहा निशाने पर हैं कुमार विश्वास, 10-15 दिनों की मिली है मोहलत

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 10:42 PM (IST)

    कपिल ने कहा कि मेरे से पहले कुमार विश्वास का नंबर था, मैं घोटाले खोल रहा हूं। कुमार को पता होना चाहिए कि अगर वो चुप रहेंगे तो उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा।

    कपिल ने कहा निशाने पर हैं कुमार विश्वास, 10-15 दिनों की मिली है मोहलत

    नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी (आप) पर निगम चुनाव में टिकट बंटवारे में धांधली करने के आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार से अनशन पर बैठी सिमरनजीत कौर बेदी का अनशन कपिल मिश्रा ने तुड़वाया। कपिल ने कहा कि संजय सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो गई है। सिमरन लोगों के बीच में यह सच लेकर आई हैं। अब 'आप' कार्यकर्ता चुप नही बैठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मेरे से पहले कुमार विश्वास का नंबर था, मैं घोटाले खोल रहा हूं। कुमार को यह पता होना चाहिए कि अगर वे भी चुप रहेंगे तो उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा। कपिल ने कहा कि कुमार विश्वास को 10-15 दिन की मोहलत मिली हुई है और निशाने पर वो भी हैं। यहां पर जो बोलेगा उसे बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी, मगर मैं निकलने वाला नहीं हूं। यह फैसला जनता और कार्यकर्ता करेंगे, लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों का फैसला हम करेंगे।

    सिमरनजीत कौर बेदी ने कहा कि मेरे साथ हुए अभद्र व्यवहार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी। 

    यह भी पढ़ें: मुश्किल में केजरीवाल, अरुण जेटली ने किया 10 करोड़ की मानहानि का दावा

    यह भी पढ़ें: योगेंद्र ने कपिल को लिखा खत, बोले- केजरीवाल के खिलाफ बंद करें प्रेस कांफ्रेंस