Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, रणक्षेत्र में क्‍यों भारी है भारत का पलड़ा, मुंह की खाएगा पाकिस्‍तान

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 10:27 AM (IST)

    अगर भारत-पाक युद्ध हुआ तो एक बार फ‍िर पाकिस्‍तान को मुंह की खानी होगी। हमारी एयरफोर्स किसी भी जंग को जीत में तब्‍दील करने में सक्षम है।

    गुड़गांव (जेएनएन)। अगर पाकिस्तान हमारे देश को युद्ध के लिए ललकारता है तो उसे एक बार फिर पराजय का सामना करना पड़ेगा। अभी वह भारतीय फौज के आगे कहीं दूर तक नहींं टिकता है। यह बात हम नहीं बल्कि रक्षा विशेषज्ञ एवं रिटायर्ड एयर फोर्स ग्रुप कैप्टन वीके गांधी का दावा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी सामरिक क्षमता भारत के सामने कुछ भी नहीं है। गांधी ने दावा किया है कि पाकिस्तान एयर फोर्स से इंडियन एयर फोर्स दस गुना ताकतवर है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि युद्ध जैसे हालात में भारतीय एयर फोर्स पाकिस्तानी सेना को हर मोर्चे पर घेर लेगी।

    Pok में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दिल्ली में अातंकी हमले की आशंका

    वहीं, गांधी भारतीय फौज की तारीफ करते हुए कहा कि वह किसी भी जंग को जीत में तब्दील करने में सक्षम है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नहीं पाकिस्तान को ऐसा भान नहीं है। वहीं, उन्होंने सेना की तारीफ करने के दौरान कहा कि इंडियन एयर फोर्स को जल्द ही एंटी मिसाइल की जरूरत पर जोर दिया। इंडियन एयर फोर्स की मजबूती के लिए एंटी मिसाइल तकनीक को होना बेहद जरूरी है।

    वहीं, वीके गांधी ने यह भी दावा किया है कि इसके विकल्प के रूप में भारतीय सेना के पास ऐसा राडार है, जो पलभर में पाकिस्तान की तरफ से आने वाली मिसाइल की लोकेशन देगा। मिसाइल का पता चलते ही इंडियन एयरफोर्स पलक झपकते ही काम तमाम कर देगी।

    भारतीय सेना ने PoK में ढेर किए आतंकी,केजरीवाल बोले 'भारत माता की जय'

    एंटी मिसाइल की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि राडार होने के बावजूद हमारे पास यह तकनीक होनी चाहिए, जिससे हम दुश्मनों की मिसाइल को उनकी ही सीमा में गिरा दें।

    वहीं, 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान को घुटने के बल लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बेटे पूर्व सांसद सुनील शास्त्री का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के भीतर 1965 जैसा उत्साह पैदा कर दिया है। उस समय भी ऐसा ही उत्साह था।

    सुनील शास्त्री के मुताबिक, 1965 में सेना सहित पूरे देश का उत्साह इस कदर चरम पर था कि चीन को भी सबक सिखाने के लिए शास्त्री जी मन ही मन तैयार थे। उस समय चीन बहुत अधिक मजबूत नहीं था। 1962 की लड़ाई में हार इसलिए हुई. क्योंकि तैयारी नहीं थी। सरकार भी युद्ध करना नहीं चाहती थी।

    भारत के सामने कहीं नहीं ठहरता

    बुधवार रात को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एकाएक बढ़ गया है। पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों के बीच भारत भी सीमा पर अपनी सामरिक तैयारी मजबूत करने लगा है।

    778 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सैनिकों की नई सिरे से और ज्यादा संख्या में तैनाती की जा रही है। साथ ही हथियार और ईंधन भंडार भी जमा किया जा रहा है। यह सभी तैयारियां युद्ध जैसे हालात की तरफ इशारा कर रही हैं। आंकड़ों के नजर में देखें तो भारत की सैन्य शक्ति पाकिस्तान से कई गुना ज्यादा है।


    भारत पाक सैन्य ताकत

    भारत के पास सैनिक

    भारतः12,63,000, पाकः 6,20,000

    लड़ाकू विमान

    भारत-1000, पाकः 353

    मिसाइल

    भारत-200 से ज्यादा, पाक-50

    युद्ध पोत

    भारत -27 पाकिस्तान-08

    पनडुब्बियां

    भारत -16 पाक-10


    भारत का रक्षा बजटः तकरीबन 51.3 बिलियन डॉलर
    पाकिस्तान का रक्षा बजटः तकरीबन 7.6 बिलियन डॉलर

    भारत के मुख्य टैंक की संख्यः 3,912
    पाकिस्तान के मुख्य टैंक की संख्याः 1920

    भारत में फाइटर एयरक्राफ्ट संख्याः 1724
    पाकिस्तान में फाइटर एयरक्राफ्ट संख्याः 973

    भारतीय नौसेना
    एयरक्राफ्ट कैरियरः 2
    शिपः 295
    एयरक्राफ्टः 251

    पाकिस्तानी नौसेना
    एयरक्राफ्ट कैरियरः 0
    शिपः 63
    एयरक्राफ्टः 101

    भारत की सबसे लंबी दूरी की मिसाइलः 5000-5800 किलोमीटर (अग्नि 5)
    पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी की मिसाइलः 2750 (शाहीन-3)

    भारत में न्यक्लियर सबमरीनः 1
    पाकिस्तान में न्यक्लियर सबमरीनः 0