IT के फेर में AAP, केंद्र सरकार पर लगाया परेशान करने का आरोप
'आप' प्रवक्ता व पार्टी के कोषाध्यक्ष राघव चढ्डा ने कहा है कि इनकम टैक्स आम आदमी पार्टी को मिल रहे चंदे को लेकर सवाल कर रही है जिसका कोई अर्थ नहीं है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। इनकम टैक्स द्वारा भेजे जा रहे नोटिस को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने राजनीति शुरू कर दी है। 'आप' ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 'आप' प्रवक्ता व पार्टी के कोषाध्यक्ष राघव चढ्डा ने कहा है कि इनकम टैक्स की दोनों विंग पार्टी के खिलाफ कई मामले बना चुकी हैं। पार्टी को मिल रहे चंदे को लेकर ऐसे सवाल किए जा रहे हैं जिसका कोई अर्थ नहीं। पार्टी से 2010 का रिकार्ड मांगा जा रहा है। जबकि पार्टी का गठन भी उस समय तक नहीं हुआ था।
राघव ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए केंद्र के इशारे पर यह सब हो रहा है। पार्टी के पास पहले एक माह में दो से तीन नोटिस आते थे लेकिन अब यह रोज ही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के अधिकारी वर्तमान के साथ पूर्व कोषाध्यक्ष से पूछताछ कर रहे हैं। इन नोटिसों का जबाव देने के लिए समय भी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी को मिले चंदे का हिसाब हमारे पास है। पार्टी किसी भी जांच से नहीं डरती। पार्टी अभी दो राज्यों में चुनाव लड़ रही है और हमारा पूरा ध्यान चुनाव पर ही केंद्रित है।
सपा को झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान
राघव चढ्डा ने केंद्र से सवाल किए हैं कि क्या इसी तरह भाजपा और कांग्रेस से भी पार्टी के चंदे को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने कितनी बार भाजपा के कोषाध्यक्ष को बुलाया था। इन पार्टियों को मिलने वाले चंदे का हिसाब क्यों नहीं रखा जाता। उन्होंने कहा कि आप अपने चंदे का 92 फीसद पैसा बैंकिंग माध्यम से लेती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।