Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री के सामने मासूम की मां ने की सवालों की बौछार, कहा- स्कूल के निदेशक को भेजो जेल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 10 Sep 2017 02:31 PM (IST)

    स्कूल संचालक को चोट लगेगी तब उसको दर्द का अहसास होगा। बेटे के गम में आपा खो चुकी मां सवालों की बौछार करती रही और मंत्री व विधायक चुपचाप बैठे सुन रहे थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंत्री के सामने मासूम की मां ने की सवालों की बौछार, कहा- स्कूल के निदेशक को भेजो जेल

    गुरुग्राम [जेएनएन]। मासूम छात्र प्रदुम्न की नृशंस हत्या के दूसरे दिन उसके घर गए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह व सोहना से विधायक तेजपाल तंवर को बच्चे की मां ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। दोनों ने सांत्वना दी और कहा सभी दोषी पकड़े जाएंगे यह सुनते ही बच्चे की मां ज्योति ठाकुर ने कहा स्कूल के निदेशक व स्कूल प्रबंधन देख रही अलका मैडम को भी जेल भेजे तभी बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे की मां ने यह भी कहा कि, उस बस हेल्पर का कोई रोल नहीं है, उसे तो पुलिस बलि का बकरा बना रही है। मेरे मासूम बाबू को बेहरमी से मारते वक्त उस दरिंदे के हाथ क्यों नही कांपे, एक बार तो सोचता कि यह भी किसी के जिगर का टुकड़ा है। यह कहते हुए ज्योति बिलख पड़ी। पड़ोस की महिलाएं उसको सांत्वना देती रहीं पर उसका रोना कम नहीं हुआ।

    पुलिस जांच कर रही है, कुछ नहीं होने वाला

    दोपहर में भोंडसी के शमशान घाट में हुए प्रद्युम्न के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह व सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ज्योति ठाकुर को सांत्वना देने श्याम कुंज कॉलोनी स्थित घर पहुंचे थे। रोती बिलखती मां राव नरबीर के सामने सवाल पर सवाल दागे। कहा आपकी पुलिस जांच कर रही है, कुछ नहीं होने वाला? सबसे पहले आप स्कूल के संचालक को जेल में डालो। ऐसा नहीं किया तो किसी और की कोख उजड़ जाएगी।

    बाथरूम तक हत्यारा चाकू लेकर कैसे पहुंच गया

    कुछ देर चुप रहने के बाद ज्योति ने कहा छोटे बच्चों के बाथरूम तक हत्यारा चाकू लेकर कैसे पहुंच गया? क्या पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से इस बारे में कुछ पूछा है? मेरा बच्चा पढ़ने में इतना होशियार था, स्कूल की सभी टीचर उसकी सराहना करते नहीं थकते थे, आज मेरा बेटा इतना बुरा हो गया? क्या ऐसे ही चलता है स्कूल? स्कूल संचालक पैसे वाला है प्रशासन उसको बचा रहा है।

    स्कूल संचालक को चोट लगेगी तब दर्द का अहसास होगा

    स्कूल संचालक को चोट लगेगी तब उसको दर्द का अहसास होगा। बेटे के गम में आपा खो चुकी मां सवालों की बौछार करती रही और मंत्री व विधायक चुपचाप बैठे सुन रहे थे। बाद में मंत्री ने कहा स्कूल प्रबंधन का भी इंतजाम करेंगे। प्रशासन इस मामले में पूरी जांच कर रहा है। आपको पूरा न्याय मिलेगा। तीन दिन का समय तो अगर आप जांच से संतुष्ट होंगे तो फिर आपके पास आऊंगा और मैं सीबीआई जांच के लिए भी मुख्यमंत्री से बात करुगां।

    घर के बाहर यह कहा

    मासूम की मां को सांत्वना देने के बाद उसके घर के बाहर मीडिया से रुबरु होते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाएगा। सीबीआई जांच के सवाल पर कहा कि हर मामले की जांच सीबीआई से नहीं हो सकती है। हर आदमी सीबीआई जांच की मांग करने लगता है, जो संभव नहीं है। पुलिस व प्रशासन पूरी निपक्षता से जांच करेगा। पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: स्कूल में बच्‍चे की हत्‍या, 7 दिन में चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस

    यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री बोले, नहीं रद होगी रेयान स्‍कूल की मान्‍यता, जुवेनाइल एक्‍ट के तहत कार्रवाई