पूर्व गर्लफ्रेंड के खौफ से इंजीनियर परेशान, पुलिस से लगाई बचाने की गुहार
छात्र के मुताबिक पूर्व प्रेमिका ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह रिश्ता तोड़कर उससे शादी करे नहीं तो उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसवा देगी।
फरीदाबाद [जेएनएन]। गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद शादी की तैयारी में जुटे इंजीनियरिंग के छात्र को लेने के देने पड़ गए। उसकी कॉलेज गर्लफ्रेंड ने दबंगई दिखाते हुए पूर्व प्रेमी को धमकाना शुरू कर दिया। छात्र के मुताबिक पूर्व प्रेमिका ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह रिश्ता तोड़कर उससे शादी करे नहीं तो उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसवा देगी।
इतना ही नहीं पूर्व गर्लफ्रेंड छात्र के घर में घुस गई और पांच लाख रुपये की मांग की। युवक ने अब मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने पूर्व प्रेमिका के खिलाफ धमकी देने, ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-28 निवासी इंजीनियरिंग के छात्र ने बताया कि साल 2009 में उसने नोएडा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया था। वहां एक छात्रा से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों के एक दूसरे से प्यार करने लगे। नवंबर 2016 में उनकी अनबन हो गई। जनवरी 2017 में उन्होंने ब्रेकअप कर लिया।
यह भी पढ़ें: बर्गर खाते ही होश खो बैठी छात्रा, दोस्त ने बनाई अश्लील वीडियो, किया रेप
ब्रेकअप के बाद छात्रा उसे फोन पर धमकी भरे मैसेज भेजने लगी। वह मैसेज को अनदेखा करता रहा। 31 जनवरी 2017 को इंजीनियरिंग छात्र की शादी तय हो गई। इसका पता उसकी पूर्व गर्लफ्रेंड को चल गया। इसके बाद पूर्व प्रेमिका ने छात्र को धमकाना शुरू कर दिया। पूर्व प्रेमिका ने लड़की पक्ष के लोगों को भी फोन करके धमकी दी।
आरोप है कि 16 मार्च और 5 अप्रैल को पूर्व गर्लफ्रेंड जबरन छात्र के घर में घुस गई। उसके पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी। छात्र का कहना है कि पूर्व गर्लफ्रेंड ने उसका फेसबुक अकाउंट भी हैक किया हुआ है। उसका गलत इस्तेमाल कर रही है और उसे धमकी दे रही है कि उसके अकाउंट से भी उसे फंसवा देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।