कोचिंग पढ़ने गई 12वीं की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में गायब, नहीं मिला सुराग
परिजनों के संदेह पर पुलिस दो लड़को को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भाई जब कोचिंग परिसर में आया तो बहन नदारद थी। भाई घर पहुंचा। वहां भी वह नहीं मिली।
नई दिल्ली [जेएनएन]। मौर्या इंक्लेव इलाके में कोचिंग पढ़ने गई 12वीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई। छात्रा के साथ कोचिंग पढ़ने गया छोटा भाई जब घर लौटा तो परिजनों को घटना का पता चला। परिजनों ने पहलो तो छात्रा को तलाश करने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग न मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों के संदेह पर पुलिस दो लड़को को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीतमपुरा निवासी अवधेश कुमार आयकर विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया उनकी बेटी शाम 5:20 पर अपने छोटे भाई के साथ क्यू ब्लॉक पीतमपुरा स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने गई थी। छात्रा पत्राचार के माध्यम से पढ़ाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: DU में पढ़ने वाली चीन की छात्रा के साथ की छेड़छाड़, माली गिरफ्तार
कोचिंग के बाद शाम 6:30 पर साथ घर जाने के लिए कोचिंग परिसर में ही भाई का इंतजार करने की बात कह कर क्लास से निकली। भाई जब कोचिंग परिसर में आया तो बहन नदारद थी। भाई घर पहुंचा। वहां भी वह नहीं मिली। तलाश में उसका पता नहीं चलने पर इधर-उधर काफी तलाश किया गया। आखिरकार उसका कहीं पता नहीं चलने पर परिजन पुलिस के पास पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।