Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हरियाणा की युवती की यूपी में हत्या, गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर मारी गोली

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 02:29 PM (IST)

    सत्ता परिवर्तन के बाद भी यूपी में कानून व्यवस्था में बदलाव नजर नहीं आ रहा है। एटा के युवक ने बुधवार को हरियाणा की युवती की हत्या कर दी।

    अब हरियाणा की युवती की यूपी में हत्या, गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर मारी गोली

    नोएडा (जेएनएन)। कानून-व्यवस्था के नाम पर पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार को घेरकर दो महीने पहले नए तेवर के साथ सत्ता में आई योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार इसी मुद्दे पर घिर गई है। ताजा मामले में दिल्ली से सटे नोएडा नोएडा सेक्टर-62 के रेल विहार अपार्टमेंट में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती का नाम अंजली राठौर था और वह नोएडा की एक नामी मोबाइल बनाने वाली कंपनी में काम करती थी।यमुनानगर (हरियाणा) की रहने वाली अंजली ने गर्ल्स हॉस्टल में एक कमरा लिया हुआ था।

    घटना के दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि 25 साल के युवक ने सुबह 6 बजे सोसाइटी में घुसकर युवती को गोली मारी फिर फरार हो गया। वहीं, साथ में रहने वाली सहेलियों ने अंजली को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ेंः यूपी गैंगरेप में आया नया मोड़, पुलिस को राजस्थान में मिले अहम सुराग 

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक ने युवती के सिर में पीछे से गोली मारी है। पुलिस अधिकारी सहेलियों से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, सहेलियों ने पुलिस ने लाजपत नगर के रहने वाले एक युवक पर हत्या की आशंका जताते हुए मोबाइल नंबर और फ़ोटो दिया है।

    यूं हुआ हादसा

    अंजली की सहेलियों के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजे सोसाइटी में एक 25 साल का युवक आया था। अंजली से नीचे घूमने गयी थी। इस दौरान युवक ने अंजली के सिर में पीछे से गोली मारी।  लड़का मूल रूप से इटावा का रहने वाला है।

    नामी कंपनी में काम करती थी अंजली राठौर

    अंजली के पास मिले आईकार्ड और सहेलियों से पूछताछ में पता चला है कि अंजली सेक्टर- 63 स्थित लावा कंपनी के सेल्स डिपार्टमेंट में कार्यरत थी। हाल में ही उसकी जॉब लगी थी।

    वहीं, सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने वाराणसी में चल रहे सुर गंगा कार्यक्रम के समापन समारोह शिरकत की। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है।

    उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।