Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्ड फ्लू: केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मिले गोपाल राय

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 07:41 PM (IST)

    दिल्ली के पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राय ने बर्ड फ्लू पर बने हालातों से केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को अवगत कराया।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली में बर्ड फ्लू ने दहशत फैला रखी है। पक्षियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। चिड़ियाघर और डीयर पार्क को पहले ही बंद कर दिया गया है। बंद किए गए स्थलों में अब राजघाट के नजदीक स्थित शक्ति स्थल का भी नाम जुड़ गया है। मंगलवार को शक्ति स्थल में 2 मृत पक्षी मिले जिसके बाद एहतियातन स्थल को बंद कर दिया गया। इससे पहले सोमवार को चार अन्य पक्षी राजघाट के नजदीक शक्ति स्थल के पीछे झील में मृत पाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच दिल्ली के पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राय ने बर्ड फ्लू पर बने हालातों से केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को अवगत कराया।

    दिल्ली में बर्ड फ्लू का कहर जारी : छह और पक्षियोंं की मौत, डीयर पार्क में दहशत

    दक्षिणी दिल्ली में स्थित डीयर पार्क में सोमवार को बर्ड फ्लू के कारण छह और पक्षियों की मौत हो गई। इसके साथ ही डीयर पार्क में फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या 64 हो गई। दिल्ली के पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी। राय ने कहा कि डीयर पार्क में चलाए जा रहे एंटी-वायरस कार्यक्रम का असर दिखने लगा है और सोमवार को सिर्फ दो पक्षियों के मरने की पुष्टि हुई है।

    गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में समन्वय समिति की बैठक बुलाई, जिसमें एच5एन8 वायरस के फैलने की जांच के लिए आगे की कार्रवाई पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी सरकारी विभागों को हर तरह के जलाशयों के इर्द-गिर्द चूना छिड़कने के लिए भी कहा है। इसके अलावा ऐसे सभी जलाशयों के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर (सोडियम हाइपोक्लोराइट) का छिड़काव करने के लिए भी कहा गया है, जहां पक्षी पानी पीते आते हों।

    बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश