Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग ने मां को बताई फैक्ट्री मालिक की करतूत, बोली- रोज करता है रेप

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 10:37 AM (IST)

    दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक कमल कालरा व जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाबालिग ने मां को बताई फैक्ट्री मालिक की करतूत, बोली- रोज करता है रेप

    नई दिल्ली [संजय सलिल]। महेंद्रा पार्क इलाके में वाइपर बनाने की फैक्ट्री का मालिक अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कर रहा था। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था। वारदात में एक नाबालिग समेत कुल पांच लोग शामिल थे। घटना के संज्ञान में आने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक व उसके दो दोस्तों को दबोच लिया है। पुलिस ने नाबालिग को भी पकड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार जहांगीरपुरी निवासी कमल कालरा की सराय पीपलथला में वाइपर बनाने की फैक्ट्री है। 16 वर्षीय पीड़िता इसमें काम करती है और अपने परिवार के साथ इलाके में ही रहती है। बृहस्पतिवार को वह फैक्ट्री नहीं जा रही थी। परिजनों ने कारण पूछा तो वह रोने लगी।

    मालिक ने पकड़ लिया

    पीड़िता ने मां को बताया कि बीते हफ्ते उसे फैक्ट्री मालिक कमल ने किसी काम के बहाने अपने केबिन में बुलाया था। जहां उसके दोस्त जितेंद्र, सोनू, राकेश के अलावा एक नाबालिग भी मौजूद था। केबिन में घुसते ही मालिक ने उसे पकड़ लिया और इसके बाद सब ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

    यह भी पढ़ें: जेवर गैंगरेप कांड में पीड़िता ने बयां किया दर्द, जज साहब चौंके

    आरोपियों ने दी धमकी 

    वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने किसी को बताने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी दी। इसके बाद वह वहां से चली गई थी। वह डर गई थी और घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया तो आरोपियों का मनोबल बढ़ गया और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करने लगे थे।

    परिजनों से की मारपीट 

    पीड़ित की आपबीती सुनने के बाद परिजन उसे लेकर फैक्ट्री पहुंचे और वहां काम करने वाले लोगों को घटना के बारे में बताया। आरोप है कि इसी दौरान वहां मौजूद फैक्ट्री मालिक व उसके साथियों ने पीड़िता के परिजनों पर हमला कर दिया।

    यह भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में नहीं हुआ समझौता, सगी बहनों ने SI को धुना, फाड़ दी वर्दी

    पुलिस को दी गई सूचना 

    पीड़िता के परिजनों ने करीब 12 बजे पीसीआर को कॉल कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई और दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कमल कालरा व जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को भी पकड़ लिया। पुलिस फिलहाल फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। 

    यह भी पढ़ें: जेवर कांड: महिलाओं के साथ हुआ कुकर्म, परिवार के सामने किया गया निर्वस्त्र !