दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर के ऊपर उड़ा ड्रोन, मचा हड़कंप
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ता हुआ दिखाई दिया। ड्रोन कैमरा कुछ देर तक आवास के ऊपर उड़ता रहा।
नई दिल्ली (विनीत त्रिपाठी)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर उच्च अधिकारी और सिविल लाइंस थाना पुलिस हरकत में आ गई।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के कारण सिविल लाइंस थाना पुलिस की एक टीम जब मुख्यमंत्री आवास पहुंची तो पता चला कि वहीं का स्टाफ ड्रोन कैमरे को उड़ाकर उसकी जांच कर रहा था। उसने बताया कि इसका इस्तेमाल पार्टी के कार्यक्रमों के दौरान किया जाता है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ता हुआ दिखाई दिया। ड्रोन कैमरा कुछ देर तक आवास के ऊपर उड़ता रहा, जिसे देख वहां मौजूद पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मी हरकत में आ गया।
उसने इसकी पीसीआर कॉल कर दी, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लेकर उच्च अधिकारी हरकत में आ गए। इसके बाद तत्काल सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।