Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' के विधायक ने पूछा- पंजाब और गोवा घुमाने के लिए कहां से आ रहा है पैैसा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 07:52 AM (IST)

    सहरावत ने पूछा है कि आखिर इतने कार्यकर्ताओं को बार-बार पंजाब और गोवा घुमाने के लिए पार्टी के पास पैसा कहां से आ रहा है। क्या इसी मद मेंं पार्टी कालाधन खर्च कर रही है।

    'आप' के विधायक ने पूछा- पंजाब और गोवा घुमाने के लिए कहां से आ रहा है पैैसा

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। अगले महीने से 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। पंजाब और गोवा में आगामी 4 फरवरी को एक ही दिन मतदान है। ऐसे में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा दिल्ली से अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्य के लिए भेजे जाने पर पार्टी के बिजवासन से विधायक देवेंद्र सहरावत ने सवाल उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरावत ने पूछा है कि आखिर इतने कार्यकर्ताओं को बार-बार पंजाब और गोवा घुमाने के लिए पार्टी के पास पैसा कहां से आ रहा है। क्या इसी मद मेंं पार्टी कालाधन खर्च कर रही है। पार्टी से इस बाबत पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं आया तो 'आप' विधायक ने यही सवाल सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट कर पूछा है। हालांकि इस संदर्भ में 'आप' के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडेय का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है। दोनों राज्यों में चुनाव एक साथ हैं तो स्वाभाविक है कि बड़े नेता वहां प्रचार-प्रसार करने जाएंगे।

    यूपी चुनाव 2017: भाजपा ने जारी की पहली सूची, जानें- किसे मिला टिकट