दिल्ली-एनसीआर में फिर लौटा घना कोहरा, रेल व हवाई यातायात प्रभावित
तीन दिन धूप सेंकने के बाद सर्दी रानी फिर से कोहरे की चादर ओढ़ने जा रही है। वहीं, उत्तर भारत में जबरदस्त कोहरे से लगभग रोजाना ट्रेनें और विमानों की आवा ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। तीन दिन धूप सेंकने के बाद सर्दी रानी फिर से कोहरे की चादर ओढ़ने जा रही है। मौसम बृहस्पतिवार को सुबह से ही राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के आसमान पर कोहरा और हल्के-फुल्के बादल छाये रहेंगे। दृश्यता का स्तर सुबह 50 मीटर के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने इसका अनुमान पहले ही जता दिया था।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में भी आगामी दिनों में ठंड बढ़ सकती है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तर भारत में जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते लगभग रोजाना ट्रेनें और विमानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। रेलवे विभाग की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से 49 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 13 ट्रेनों को रद कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को रद भी किया गया है।
दिल्ली के पालम इलाके में सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। कोहरे ने विमानों की आवाजाही पर भी असर डाला है। बृहस्पतिवार को को दिल्ली से जाने और आने वाली 5 अंतरराष्ट्रीय और 9 घरेलू हवाई उड़ानें लेट हैं, वहीं एक घरेलू हवाई उड़ान को रद कर दिया गया है।
.jpg)
इससे पहले, बुधवार को राजधानी में मौसम का मिजाज मिलाजुला रहा। सुबह कोहरा था, लेकिन बाद में आसमान साफ हो गया। दिन में खिली धूप का आनंद लेने के लिए लोग पार्को में बैठे नजर आए। अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 25.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
.jpg)
हवा में नमी का स्तर अधिकतम 100 और न्यूनतम 41 फीसद रिकार्ड किया गया। सुबह के समय दृश्यता कम रही, लेकिन बाद में इसका स्तर सुधरा। सुबह दृश्यता का स्तर 100 मीटर था, लेकिन बाद में यह बढ़कर 2000 मीटर तक चला गया। बृहस्पतिवार को दृश्यता धुंधली रह सकती है।
.jpg)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।