Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में बदला मौसम, तापमान बढ़ते ही कम हो गया प्रदूषण का स्तर

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 07:24 AM (IST)

    दिल्ली में तापमान बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। हवा की थमी रफ्तार के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर में जहां कुछ कमी दिखी वहीं न्यूनतम तापमान बीते दिनों के मुकाबले अधिक दर्ज हुआ।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में सोमवार को मौसम का मिजाज कुछ बदला नजर आया। हवा की थमी रफ्तार के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर में जहां कुछ कमी दिखी वहीं न्यूनतम तापमान बीते दिनों के मुकाबले अधिक दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो-तीन दिन मौसम गर्म बना रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर 19.0 डिग्री सेल्सियस पर रहा। बीते दिनों की बात करें तो लगातार न्यूनतम तापमान में दर्ज हो रही गिरावट का असर सोमवार को नजर नहीं आया।

    धूल और धुआं बढ़ा रहा दिल्ली की मुश्किलें, बचने के लिए करना होगा ये काम

    स्काई मैट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि राजधानी में उत्तर-पश्चिम से आ रही शुष्क हवाओं का असर है और इससे ही न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि हवा की रफ्तार कुछ कम है और अच्छी धूप खिल रही है सो तापमान में कुछ इजाफा देखने को मिल रहा है और अगले एक दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

    जहां तक प्रदूषण की बात है तो सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉर कास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार सोमवार को पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 का स्तर 104.8 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) दर्ज हुआ जबकि पीएम 10 का स्तर 221.5 एमजीसीएम रहा।

    हल्की सर्दी शुरू होते ही दिल्ली में बढ़ गया प्रदूषण का स्तर