दिल्ली: 30 लाख रुपये ठगने वाली 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला गिरफ्तार
पुलिस से बचने के लिए आरोपी साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में छिपकर रह रही थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान देबो श्री चक्रवर्ती के रूप में की गई है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 30 लाख रुपये से अधिक की राशि ठगने के आरोप में पुलिस ने 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को पुलिस पिछले 2 साल से तलाश कर रही थी।
पुलिस से बचने के लिए आरोपी साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में छिपकर रह रही थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान देबो श्री चक्रवर्ती के रूप में की गई है। मामले में कई अन्य आरोपी हैं जिनकी तलाश पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। मामला उत्तर पूर्वी जिले के सीमापुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने देबो श्री को कड़कड़डूमा अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: ATM में हुई लड़ाई, रक्षा मंत्रालय में तैनात कर्मियों ने तोड़ दिए सिपाही के दांत
देबो श्री ने अपने साथियों के साथ मिल वर्ष 2014 में ठगी की वारदात की थी। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. एके सिंगला ने बताया कि सितंबर 2014 में प्रकाश चंद शर्मा नाम के शख्स ने सीमापुरी थाने में 30.20 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।