Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली HC ने सुनंदा पुष्कर मौत की SIT जांच पर पूछा केंद्र का रुख

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jul 2017 05:42 PM (IST)

    मौत से एक दिन पहले सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच शशि थरूर हो लेकर ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी।

    Hero Image
    दिल्ली HC ने सुनंदा पुष्कर मौत की SIT जांच पर पूछा केंद्र का रुख

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले पर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी की ओर से दाखिल उस याचिका पर केंद्र सरकार को जवाब-तलब किया गया है, जिसमें सीबीआई की अध्यक्षता वाली एसआइटी की जांच अदालत की निगरानी में करने की मांग की है। जस्टिस जीएस सिस्तीनी और पीएस तेजी की पीठ ने कहा कि इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय और सीबीआइ और दिल्ली पुलिस के पक्ष को सुना जाना जरूरी है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी के साथी याचिकाकर्ता वकील इश्करन सिंह भंडारी ने आरोप लगाया है कि मामले के कई साक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हित से जुड़ा है, क्योंकि पुष्कर क्रिकेट से जुड़े भ्रष्टाचार के बड़े खुलासे करने जा रही थीं।

    स्वामी ने कोर्ट को बताया कि पुष्कर अपनी मौत से पहले एक प्रेस कांफ्रेस करके क्रिकेट जगत के कई काले अध्याय खोलने जा रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद इस मामले को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं। स्वामी ने आरोप लगाया है कि जांच में देरी की जा रही है, जो कि न्याय प्रणाली पर एक धब्बा है।

    इस पर कोर्ट ने कहा कि न तो थरुर की पार्टी सत्ता में है और न ही वो मंत्री हैं। कोर्ट ने मामले में कोई आदेश पारित करने से पहले विपक्षी दल का पक्ष जानना चाहा। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को मामले की अगली सुनवाई में अपना पक्ष रखन का निर्देश दिया।

    बता दें कि पिछले हफ्ते दायर याचिका में सीबीआई की अध्यक्षता वाली एक विशेष जांच दल बनाने की मांग की गई, जिसमें खुफिया विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, रॉ और दिल्ली पुलिस को शामिल करने की बात कही गई थी।

    तीन साल बाद भी अनसुलझी है सुनंदा पुष्कर की मौत की असली वजह

    गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर की मौत को तीन साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। सुनंदा पुष्कर की मौत 17 जनवरी 2014 को हुई थी।

    उनकी लाश एक पांच सितारा होटल के कमरा नंबर 345 में मिली थी। लाश मिलने के ठीक एक दिन पहले सुनंदा ने कई ट्वीट किए थे जिनमें शशि थरूर के साथ उनके वैवाहिक संबंधों में तकरार की झलक थी। सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर दोनों की ये तीसरी शादी थी। सुनंदा पुष्कर पेशे से बिजनेस वूमन थीं। 

    मौत से एक दिन पहले सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच शशि थरूर हो लेकर ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी।

    सुनंदा ने उन दोनों के बीच प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया था। जानी-मानी पत्रकार नलिनी सिंह ने कहा था कि सुनंदा को शक था कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद थरूर मेहर तरार से शादी कर सकते हैं।

    हालांकि पूछताछ के दौरान मेहर तरार ने इससे साफ इनकार किया और कहा कि वह सिर्फ थरूर को जानती हैं, लेकिन उनके बीच कोई संबंध नहीं हैं।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सुनंदा की मौत अचानक और अप्राकृतिक वजहों सो हुई थी। मेडिकल टीम ने खुलासा किया कि सुनंदा की मौत जहर देने से हुई थी।

    यह भी जानें

    - 10 अक्टूबर 2014 को मामले की जांच कर रही मेडिकल टीम ने खुलासा किया सुनंदा की मौत जहर देने की हुई।

    -दिल्ली पुलिस ने 6 जनवरी 2015 को सुनंदा की हत्या की एफआइआर दर्ज की।

    -20 मई 2015 को ट्रायल कोर्ट ने मामले की जांच कर रही टीम को तीन लोगों के लाई-डिटेक्टर टेस्ट की अनुमति दी थी।

    -सुनंदा की मौत की जांच के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के अफसरों से मुलाकात की और जांच में सहयोग मांगा।

    - नवंबर 2015 में एफबीआई ने सुनंदा की मौत की वजह जहर होने की आशंका को खारिज कर दिया था।

    - सुनंदा की विसरा रिपोर्ट में भी किसी तरह के रेडियोएक्टिव पदार्थ से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई।