मालीवाल ने एलजी जंग को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली में महिलाएं नहीं हैं सुरक्षित
अपने पत्र में मालीवाल ने उपराज्यपाल से कहा कि महिला आयोग पर झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी गई।
दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और आयोग के कामकाज में हो रही मुश्किलों को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग पत्र लिखा है। स्वाति मालिवाल ने अपने पत्र में लिखा कि निर्भया कांड के चार साल बीत जाने के बाद भी दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
आयोग की अध्यक्ष ने लिखा कि 'दिल्ली महिला आयोग के बार-बार गुजारिश करने के बाद भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक भी मीटिंग नहीं बुलाई गई है। आपसे (एलजी) और होम मिनिस्टर से महिला आयोग बार-बार गुहार लगाई है कि महिला सुरक्षा को लेकर एक कमेटी को गठन किया जाए और समय-समय पर मीटिंग करके महिला सुरक्षा को पुख्ता किया जाए।'
गुरुग्राम: पड़ोसी ने 10 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
अपने पत्र में मालीवाल ने उपराज्यपाल से कहा कि महिला आयोग पर झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी गई। जबकि महिला आयोग ने पिछले कार्यकाल के दौरान हुई गड़बड़ी की 128 पेज की रिपोर्ट बनाकर एसीबी में दी और उस पर कोई एक्शन अभी तक नहीं लिया गया है। बजट का जिक्र करते हुए मालीवाल ने खत में लिखा कि दिल्ली महिला आयोग का बजट मात्र सात करोड़ रुपए है। आयोग पर एक नहीं बल्कि तीन-तीन आडिट बैठा दिए गए हैं। मालीवाल ने कहा कि आयोग किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है लेकिन आयोग में एक डर का माहौल पैदा किया जा रहा है।
उपराज्यपाल को लिखे पत्र में दिल्ली महिला आयोग की तरफ से यह भी कहा गया है कि 'आपके ऑफिस ने दिल्ली सरकार से बिना कोई सलाह किए वैट कमिश्नर अलका दीवान को दिल्ली महिला आयोग का मेंबर सेक्रेटरी बना दिया। अलका दीवान ने आयोग की स्वायत्तता को खत्म करने की कोशिश करते हुए आयोग के काम को पूरी तरह से ठप कर दिया। अलका दीवान ने आयोग में कान्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों का तीन महीने का वेतन रोक दिया है। जिस वजह से आयोग के 181 हेल्पलाइन, मोबाइल हेल्पलाइन, रेप क्राइसिस सेल, क्राइसिस इंटरवेंशन सेल, महिला पंचायत, एसिड वाच सेल, एंटी ट्रैफिकिंग एंड रिहेब्लीटेशन सेल बंद होने कगार पर हैं।
महिलाओं के लिए मुसीबत बना ई-पेमेंट, फोन पर आने लगे अश्लील मैसेज
पत्र में आयोग की चेयरपर्सन ने उपराज्यपाल से कहा कि 'आयोग समय-समय पर डब्ल्यूसीडी के कामकाज की समीक्षा करता है। आयोग महिला एवं बाल कल्याण विभाग के काम की खामियां भी उजागर करता रहता है। यदि महिला एवं बाल कल्याण की सचिव दिलराज कौर को दिल्ली महिला आयोग की सचिव नियुक्त कर दिया जाता है तो आयोग उन्हें नोटिस कैसे जारी करेगा। इसके अलावा आयोग नारी निकेतन पर भी काम कर रहा है जो सीधे तोर पर दिलराज कौर के अंडर में आता है। यदि महिला एवं बाल कल्याण विभाग की सचिव को महिला आयोग की सचिव बनाया जाता है तो आयोग निष्पक्षता से कैसे काम कर पाएगा।'
पत्र के माध्यम से आयोग की अध्यक्ष ने एलजी से अपील की है कि वो गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार टास्क फोर्स का गठन करें। जिसमें जनता के चुने हुए प्रतिनिधि, दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल हों।
निर्भया कांड की चौथी बरसी, दिल्ली में दुष्कर्म की शिकार हुई 20 साल की युवती
आयोग की अध्यक्ष कहा कि उनके कार्यकाल के 587 दिन शेष रह गए हैं और वे दिन रात काम करते हुए दिल्ली को दिल्ली की महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना चाहती हैं। आयोग पर जिस तरह अटैक किया जा रहा है और उसका काम बंद करने की कोशिश की जा रही है उसका नतीजा यह है कि अभी तक आयोग का आधा बजट भी खर्च नहीं हुआ है और वित्तीय वर्ष को समाप्त होने में मात्र तीन महीने और कुछ दिन शेष रह गए हैं।
पत्र के अंत में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने एलजी से अपील की है कि वो दिल्ली की बेटियों, महिलाओं के प्रति बिना किसी भेदभाव के दया भाव दिखाएं और दिल्ली महिला आयोग को काम करने दें ताकि आयोग दिल्ली को बच्चियों और महिलाओं के लिए भी सुरक्षित बनाने के लिए काम कर सके। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपका आफिस इस ओर जरुर ध्यान देगा और कमीशन के कामकाज में उत्पन्न की जा रही बाधाओं को दूर करेगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।