सोशल मीडिया पर भाजपा को बदनाम करने की साजिश, वायरल हुआ फर्जी वीडियो
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी माना है कि वीडियो फर्जी है। फिर भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की है और न ही अपनी तरफ से कोई मामला दर्ज किया गया।
नोएडा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत से हताश कुछ शरारती तत्व पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के तहत एक महिला दारोगा का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल किया गया है। इसमें महिला दारोगा एक भाजपा विधायक पर पिटाई का आरोप लगा रही हैं। हालांकि, वीडियो देखने पर साफ है कि इसमें छेड़छाड़ कर ऑडियो डाला गया है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी माना है कि वीडियो फर्जी है। फिर भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की है और न ही अपनी तरफ से कोई मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव में EVM का होगा इस्तेमाल, 22 अप्रैल को वोटिंग, 25 को मतगणना
सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में महिला दारोगा को आगरा के पीनहट थाने में तैनात बताया जा रहा है। महिला दारोगा वीडियो में वाहन जांच के दौरान बाइक को रोकने पर भाजपा विधायक पर हथियार से लैस होकर पिटाई करने का आरोप लगा रही हैं। साथ ही भाजपा को महिला विरोधी बता रही हैं।
वीडियो को ध्यान से देखने पर साफ होता है कि महिला बोल कुछ और रही है, लेकिन ऑडियो अलग से डालकर भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की गई है। दूसरी ओर मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगरा के पीनहट थाने में कोई महिला दारोगा तैनात ही नहीं है। वीडियो वायरल करने वालों पर क्या कार्रवाई होगी, इस बारे में कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।