Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म विवाद: आजम खां ने मां का दूध पिया है तो मुझसे आकर भिड़ें- अम्मू

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 28 Nov 2017 07:11 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अम्मू ने आजम खां के पुरुषार्थ को ललकारते हुए कहा कि यदि खां ने मां का दूध पिया है तो मुझसे आकर भिड़ें। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्म विवाद: आजम खां ने मां का दूध पिया है तो मुझसे आकर भिड़ें- अम्मू

    फरीदाबाद [जेएनएन]। फिल्म पद्मावती पर अब नेताओं की जुबानी जंग और तेज हो गई है। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का सिर लाने वाले को दस करोड़ रुपये का ईनाम देने की घोषणा करने वाले भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू ने अब उत्तर प्रदेश के सपा नेता आजम खां पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को फरीदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अम्मू ने आजम खां के पुरुषार्थ को ललकारते हुए कहा कि यदि खां ने मां का दूध पिया है तो मुझसे आकर भिड़ें।

    फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग

    दरअसल में पिछले दिनों पद्मावती फिल्म के मुद्दे पर सपा नेता आजम खान ने कहा था कि राजपूतों ने कौन सी लड़ाई लड़ी है। उसी संदर्भ में अम्मू का यह बयान आया है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से प्रदेश में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

    अम्मू ने कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, फरीदाबाद और गुरुग्राम में इस फिल्म को नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि वे लंदन में भी इस फिल्म को नहीं चलने देंगे। वीजा के लिए आवेदन कर दिया है। वहां जाकर भी फिल्म का विरोध करेंगे।

    यह भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों के बीच दर्ज है एक और जौहर गाथा, हुमायूं को मिली थी राख

    यह भी पढ़ें: फिल्म 'पद्मावती' पर बवाल के बीच जानें मेवाड़ रियासत का यह रोचक इतिहास भी