Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल का कटाक्ष-'जूता चुराई के रुपये देंगे तो सालियों की लिस्ट बैंक को दें'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 07:39 AM (IST)

    RBI के मुताबिक़ शादी के लिए बैंक से अपने 2.5 L निकालने वालों को बताना होगा कि ये पैसा उन लोगों को अदा किया, जिनका कोई बैंक खाता नहीं है।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नोटबंदी का आज 14वां दिन है। पैसों के कमी के चलते लोग मंगलवार को भी बैंक और एटीएम की लाइन में लगे हुए हैं। नोटबंदी से सबसे ज्यादा मुसीबत उनकी हो रही है जिनके घरों में शादी है। सरकार ने शादी वाले घरों को ढाई लाख रुपये बैंक से निकालने की राहत दी है, लेकिन रिजर्व बैंक के नए आदेशों के बाद ये राहत कम और आफत ज्यादा लग रही है। वहीं, इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों पर पंजाब दौरे पर चल रहे अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर आरबीआइ के फैसले पर कटाक्ष किया है। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है- 'सालियों को जूता चुराई के रुपये देंगे तो सालियों की लिस्ट बैंक को दें और साबित करें कि सालियों का बैंक अकाउंट नहीं। सालियां रसीद देंगी।'

    सिसोदिया बोले-'आपकी वजह से लोग मर रहे हैं,खुद को देशभक्त कहते हो मोदी जी!'

    यहां पर बता दें कि RBI के मुताबिक़ शादी के लिए बैंक से अपने 2.5 लाख रुपये निकालने वालों को बताना होगा कि ये पैसा उन लोगों को अदा किया, जिनका कोई बैंक खाता नहीं है। इसके अलावा भी कई शर्ते आरबीआइ द्वारा लगाई गई हैं।

    गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसके लिए वह देश में 90 रैलियां करेंगे। ये रैलियां प्रमुख रूप से पंजाब, उत्तर प्रदेश और गोवा में होंगी। रैली की शुरुआत पंजाब से होगी। इसके लिए केजरीवाल 20 नवंबर से 10 दिन के पंजाब दौरे पर रहने के दौरान हो गई है। यहां पर केजरीवाल 20 से अधिक रैलियां कर रहे हैं।

    अरविंद केजरीवाल की हर रैली में नोटबंदी प्रमुख मुद्दा रहेगा, साथ ही अपने आरोपों को लेकर जनता से सीधे बात करेंगे। 30 नवंबर को पंजाब से लौटने के बाद केजरीवाल 1 दिसंबर को मेरठ में रैली करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 8 और 18 दिसंबर को लखनऊ में रैली करने की तैयारी है।

    केजरीवाल नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं, लेकिन इनके गुरु अन्ना हजारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम के साथ हैं। अन्ना का मानना है कि सरकार के इस कदम से देश में छुपे कालेधन पर रोक लगेगी। उन्होंने कैशलैस इकोनॉमी की भी वकालत की है।