Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने पूछा सवाल- 'मेट्रो पेटीएम को प्रोत्साहित क्यों कर रही है'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2016 06:46 PM (IST)

    एक जनवरी से 10 मेट्रो स्टेशनों पर पेटीएम से कैशलेस भुगतान शुरू करने की दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की घोषणा पर विवाद खड़ा हो गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। 1 जनवरी से 10 मेट्रो स्टेशनों पर पेटीएम से कैशलेस भुगतान शुरू करने की दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की घोषणा पर विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर डीएमआरसी पर पेटीएम को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने एक ट्वीट को शेयर कर पूछा कि वह पेटीएम को क्यों प्रमोट कर रहा है। इस पर डीएमआरसी ने सफाई देते हुए कहा कि स्टेशनों पर सिर्फ पेटीएम से ही नहीं, बल्कि टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) से भी कैशलेस भुगतान होगा। टीवीएम को अपग्रेड करने में समय लगेगा। स्टेशनों पर प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें भी हैं, जिससे यात्री स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं।

    उल्लेखनीय है कि डीएमआरसी ने एक जनवरी से रोहिणी, पूर्व, रोहिणी पश्चिम, एमजी रोड, मयूर विहार फेज-1, निमार्ण विहार, तिलक नगर, जनकपुरी पश्चिम, नोएडा सेक्टर-15, नेहरू प्लेस व कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन को कैशलेस करने की घोषणा करते हुए कहा है कि यात्री पेटीएम से टोकन ले सकेंगे। साथ ही स्मार्ट कार्ड भी रिचार्ज करा सकेंगे।

    डीएमआरसी ने यह भी कहा था कि मौजूदा समय में 110 मेट्रो स्टेशनों पर 259 टीवीएम हैं, जिसमें नकद रुपये भुगतान कर यात्री टोकन खरीदते हैं। उन मशीनों को अपग्रेड किया जाएगा और यात्री डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पैसे भुगतान कर उन मशीनों से टोकन खरीदे जा सकेंगे।

    वहीं, अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट को शेयर किया और पूछा कि मेट्रो पेटीएम को प्रोत्साहित क्यों कर रही है। वहीं स्वराज अभियान के अध्यक्ष प्रशांत भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटंबदी से सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम को हुआ है। मोदी ने पेटीएम से क्या लिया है।

    दिल्ली का केंद्र का संयुक्त उपक्रम है मेट्रो

    दिल्ली मेट्रो केंद्र व दिल्ली सरकार की संयुक्त उपक्रम है। दोनों सरकारों की 50 फीसद साझेदारी है, इसलिए अरविंद केजरीवाल के ट्वीट से डीएमआरसी के लिए स्थिति असहज हो गई और उसे स्पष्टीकरण देना पड़ा।

    डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने कहा कि स्टेशनों पर पीओएस मशीनें हैं, जिससे यात्री स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं, इसलिए कैशलेस भुगतान के लिए यात्रियों को पीटीएम का चयन करना जरूरी नहीं है।

    डीएमआरसी की वेबसाइट से भी ऑनलाइन रिचार्ज का विकल्प मौजूद है। इसके अलावा कई और ई-वॉलेट एजेंसियों से बातचीत चल रही है, ताकि लोग अपनी सुविधा के मुताबिक कैशलेस भुगतान के लिए ई-वॉलेट का चयन कर सकें।

    डीएमआरसी का कहना है कि मौजूदा समय में डीएमआरसी व पेटीएम के बीच समझौता है, इसलिए 10 स्टेशनों पर पेटीएम से कैशलेस टोकन लेने की सुविधा की गई है। इसका मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधा देना और कई तरह की असुविधाओं से बचाना है। स्टेशनों पर काउंटर भी रहेगा जहां से यात्री नकद पैसे देकर टोकन खरीद सकेंगे।