चिकन मोमोज में अब कुत्ते का मांस मिलने की गंभीर शिकायत, दिल्ली में हड़कंप
लगातार शिकायत मिलने के बाद दिल्ली के कैंट इलाके में इस तरह की सैकड़ों दुकानों में खाने की गुणवत्ता की जांच कराई गई।
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोमोज खा कर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। यह उन लोगों को बहुत पसंद आता है जो नाश्ते में कुछ हल्का-फुल्का और बिना मसाले का कुछ खाना पसंद करते हैं। मोमोज की खासियत यह है कि इसके स्वाद का आनंद किसी भी समय लिया जा सकता है, लेकिन अगर आप बाहर बाजार में मोमोज खाने के शौकीन हैं, तो जरा सावधान हो जाएं। इसके पीछे वजह यह है कि लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि दिल्ली में चिकन मोमोज में कुत्ते का मांस मिलाकर ग्राहकों को खिलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के कैंट इलाके में इस तरह की सैकड़ों दुकानों में खाने की गुणवत्ता की जांच कराई गई। इसके बाद यहां पर न केवल 20 दुकानें बंद करा दी गई हैं, बल्कि आर्मी कैंटीन में भी मोमोज बेचने पर रोक लगा दी गई है।
दिल्ली कैंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेड्डी शंकर बाबू का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिली है कि कैंट इलाके में 70 वेंडिंग जोन और प्रमुख बाजारों के कुछ दुकानदार मामोज में कुत्तों के मांस की मिलावट कर रहे हैं।
शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एनफोर्समेंट विंग को मामोज की गुणवत्ता जांचने का आदेश जारी किया। जांच के दौरान मोमोज की क्वॉलिटी खराब है तो दुकानदार का सामान जब्त कर दुकान बंद कराने को कहा गया।
अधिकारी के मुताबिक, सीईओ के आदेश के बाद गोपीनाथ बाजार, सदर बाजार और वेंडिंग जोन के सैकड़ों दुकानदारों के यहां जांच की गई। गड़बड़ी पाए जाने पर 20 दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।