Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी समझ लें, मैं राहुल गांधी नहीं हूं : केजरीवाल

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jun 2015 12:38 PM (IST)

    केन्द्र सरकार के साथ जारी टकराव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी आम आदमी पार्टी की सरकार और सूबे की जनता से विधानसभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा की हार का बदला ले

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। केन्द्र सरकार के साथ जारी टकराव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी आम आदमी पार्टी की सरकार और सूबे की जनता से विधानसभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा की हार का बदला ले रहे हैं। लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि मैं राहुल गांधी नहीं हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    मुख्यमंत्री बनने के बाद एक निजी टीवी चैनल को दिए अपने पहले साक्षात्कार में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग केन्द्र के इशारे पर का काम कर रहे हैं। उनका निवास भाजपा का दूसरा मुख्यालय बन गया है। वह भाजपा के पोलिंग एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उनके पास उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का टेलीफोन उठाने की फुर्सत नहीं होती लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का चौकीदार भी उन्हें फोन कर दे तो वह रेंगते हुए चले जाएंगे।


    मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उपराज्यपाल यह सबकुछ अपने मन से नहीं, बल्कि केन्द्र के इशारे पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को चुना है जबकि पूरे देश ने मोदी को समर्थन दिया है। लिहाजा, वे देश चलाएं और हमलोगों को दिल्ली चलाने दें।


    केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा कि वह हमारे पीछे पड़े हैं और बिल्कुल नहीं चाहते कि हम दिल्ली में सफल हो जाएं। उन्होंने कहा कि यदि हमने दिल्ली का प्रदर्शन देश के दूसरे हिस्सों में भी दोहरा दिया तो भाजपा के लिए बड़ी भारी मुश्किल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता समझ रही है कि उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार के बीच की लड़ाई की असली वजह प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार है।