प्रद्दुम्न मर्डरः जानें किन तथ्यों-सुबूतों के दम पर हत्यारोपी तक पहुंची सीबीआइ
8 सितंबर को स्कूल के बाथरूम में कक्षा 2 के छात्र प्रद्दुम्न की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
गुरुग्राम (जेएनएन)। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्दुम्न हत्याकांड केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है। सीबीआइ ने बताया है प्रद्युम्न की हत्या स्कूल के ही एक छात्र ने की है।
सीबीआइ ने छात्र को मंगलवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। सवाल यह उठ रहा था कि जांच एजेंसी किन तथ्योें के आधार पर 11वीं के छात्र के हिरासत में लिया है। सीबीआइ के अधिकरियों ने ऑफ कैमरा इस बाबत हर सवाल का जवाब दिया है।
यह भी पढ़ेंः प्रद्युम्न मर्डरः 11वीं के छात्र को CBI ने लिया हिरासत में, सामने आया हत्या का राज
सीबीआइ के मुताबिक, आरोपी छात्र ने स्कूल की परीक्षा और पेरेंट्स-टीचर मीटिंग टालने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की थी। आरोपी छात्र 11वीं क्लास में पढ़ता है।
CBI का बयान
1. पैरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) टालने की वजह से 11 वीं क्लास के छात्र ने प्रद्दुम्न की हत्या की थी।
2. स्कूल में होने वाली परीक्षा व PTM टालने की के लिए हत्या का इरादा किया और फिर मौका मिलने पर छात्र ने उसे अंजाम दिया।
3. आरोपी छात्र को हिरासत में लेने से पहले सीबीआइ अधिकारियों ने उससे 4-5 बार पूछताछ की थी।
4. आरोपी छात्र 16 साल का है।
5. CBI के मुताबिक पहले दिन से ही उसे शक हुआ जब इस छात्र के बयान में बहुत विरोधाभास दिखा। इसने ही प्रद्युम्न को सबसे पहले देखा था और सूचना दी थी।
6. जांच के दौरान सीबीआइ ने हरियाणा पुलिस की थ्योरी को बदल दिया, जिसमें पुलिस ने कंडक्टर अशोक को हत्यारोपी बनाया था।
7. CBI ने कहा कि छात्र की हत्या के मामले में कंडक्टर का कोई रोल नहीं है।
8. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर CBI ने आरोपी छात्र को लिया हिरासत में।
9. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि छात्र मानसिक रूप से कमजोर है और उसका इलाज भी चल रहा था।
सीबीआइ की मानें तो आरोपी छात्र सोहना का रहने वाला है। जांच एजेंसी ने मंगवार रात छात्र को सोहना के डिफेंस कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। इसके बाद गए छात्र को किग्जवें कैंप के सेवा धाम में रखा गया है।
वहीं, सीबीआइ ने पकड़े गए आरोपी अशोक को क्लीन चिट नहीं दी है। वह अभी भी जांच में शामिल है। उसे गुड़गांव की अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं सीबीआइ ने प्रद्युम्न के साथ यौन उत्पीड़न की बातों को नकार दिया और कहा कि प्रदुमन के साथ कोई सेक्सुअल नहीं हुआ था।
यहां पर बता दें कि 8 सितंबर को स्कूल के बाथरूम में कक्षा 2 के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अभिवभावकों के विरोध और माता-पिता की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जांच सीबीआइ को सौपीं थी। गुरुग्राम पुलिस ने मासूम की हत्या में स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था।
वहीं, आरोपी 11वीं के छात्र के पिता ने सीबीआइ की कार्रवाई पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कबूल किया है कि उनके बेटे से सीबीआइ टीम के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र से गुरुग्राम पुलिस भी जांच के दौरान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करा चुकी है।
आरोपी छात्र के पिता ने यह भी बताया कि उनका बेटा प्रद्दुम्न को जानता ही नहीं था। पिता का यह भी कहना है कि सबसे पहले उनके बेटे ने ही माली को प्रद्दुम्न के साथ हुए हादसे की बात बताई थी।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने इस मामले में सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी और जांच एजेंसी ने 22 सितम्बर को इस मामले को अपने हाथों में लिया था। ऐसा इसलिए करना पड़ा, क्योंकि प्रद्दुम्न के परिजन हरियाणा पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।