Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार ने हमेशा जीएसटी बिल का समर्थन किया है: मनीष सिसोदिया

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2016 07:36 AM (IST)

    आम बजट से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली शनिवार को सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट के विभिन्न पहलुओं पर बात करने के लिए बैठक की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा से ही जीएसटी बिल के समर्थन में रही है।

    नयी दिल्ली। आम बजट से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली शनिवार को सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट के विभिन्न पहलुओं पर बात करने के लिए बैठक की। बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे। बैठक के बाद सिसोदिया ने जीएसटी बिल पर अपनी पार्टी का रुख साफ करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा से ही जीएसटी बिल के समर्थन में रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सत्र में नहीं होगी कोई कटौती

    बैठक के बाद जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सभी राज्य सुधार की प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं। राज्यों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता कृषि है। गरीबी रेखा को देखते हुए कृषि क्षेत्र में फंड की आवश्यकता पर जोर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही वित्त मंत्री राज्यसभा में अटके जीएसटी बिल पर भी चर्चा की। संसद में रेल बजट 25 फरवरी को बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण 26 फरवरी को और आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा।