Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरी के मंत्री का ट्वीट,'नई बिल्डिंग बनी, तोता-मैना-कौवा को भेजो मोदीजी'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2016 07:31 AM (IST)

    AAP सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार जारी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार जारी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

    दिल्ली सरकार द्वारा स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, '' मोदी जी! दिल्ली सरकार ने खिचड़ीपुर में एक शानदार नई स्कूल बिल्डिंग बना ली है। इसकी CBI-ACB-CAG जांच बिठा दें।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंंने ट्वीट में आगे लिखा है, 'स्कूल की बिल्डिंग में पढ़ाई शुरू होने से पहले, शिक्षा सचिव और तमाम अफसरों को तोता-मैना-नोटिस भी भिजवा दीजिए, ताकि सब अफसर डरकर इस नई बिल्डिंग में पढ़ाई शुरू कराने की जगह डरकर नौकरी बचाने में लग जाएं।'

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बोले, 'मोदी जी, तोता और कौवा को एक ही काम'

    आप विधायकों पर कार्रवाई से नाराज अरविंद केजरीवाल के खास मंत्रियों में शुमार मनीष सिसोदिया ने कल (सोमवार) ही ट्वीट करके केंद्र सरकार से कहा था, 'आजकल CBI, ACB और यहां तककि दिल्ली पुलिस भी आपके पास है।' मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में आगेे लिखा था, 'केंद्र सरकार के पास एक ही काम है-आप के खिलाफ साजिश रचना और विधायकों की गिरफ्तारी करना।'

    AAP विधायक नरेंश यादव पर कार्रवाई से नाराज मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर सीबीआइ के बेजा इस्तेमाल का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, 'पंजाब चुनाव से पहले यह ट्रेंड एक सप्ताह में एक गिरफ्तारी तक रहेगा। तोता, मैना, कौवा सबको एक ही काम में लगा रखा है।'

    केजरी के मंत्री का PM पर हमला, 'वही काम करेगा जो मोदी-मोदी चिल्लाएगा'