Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे साथ रेप हुआ' खूबसूरत नौकरानी अक्सर क्यों कहती है यह बात?

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2016 09:06 AM (IST)

    शहर में खूबसूरत नौकरानी के साथ 'रेप' का अजब मामला सामने आया है। वीडियो के जरिये हुए नौकरानी के खुलासे ने पुलिस को भी हैरान कर दिया।

    गुड़गांव (जेएनएन)। शहर में खूबसूरत नौकरानी के साथ 'रेप' का अजब मामला सामने आया है। चोरी ऊपर से सीनाजोरी की तर्ज पर नौकरानी चोरी करती पकड़ी गई तो उसने कहा कि वह चोरी पकड़े जाने पर मकान मालिक पर रेप का आरोप लगा देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरे पर कबूल किया 'गुनाह'

    खूबसूरत दिखने वाली नौकरानी ने खुफिया कैमरे के सामने कबूल किया है, 'मैं अपनी चोरी पकड़े जाने पर घर के किसी भी पुरुष पर रेप का आरोप लगा देती हूं।'

    मम्मी से शारीरिक संबंध बनाने लगा जिगरी दोस्त तो युवक ने उठाया ये कदम


    सोहना रोड पर सोसायटी के फ्लैट में हुई थी चोरी, पकड़े जाने पर बोली, 'रेप हुआ'

    पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले इस नौकरानी को चोरी के आरोप में घर वालों ने पकड़ लिया था। पूरी घटना सोहना रोड के पार्क व्यू अपार्टमेंट है। मकान मालिक के मुताबिक, नौकरानी ने फ्लैट से काफी मात्रा में पैसे और मोबाइल फोन चुरा लिए थे।

    दिल्ली की महिला से हरियाणा में घिनौनी करतूत, होटल में बनाया हवस का शिकार

    मेन गेट पर पकड़ी गई

    पुलिस की माने तो शातिर नौकरानी चोरी करने में तकरीबन कामयाब हो गई थी। इस बीच सोसायटी से बाहर जाने मेन गेट पर सिक्यूरिटी गार्ड ने पकड़ लिया। मामला आगे बढ़ा तो सबके सामने मकान मालिक पर चोरी का आरोप लगा दिया।

    लव मैरिज के बाद दोस्तों की गर्लफ्रेंड को समय देता है पति, हो रही यह मुश्किल

    गार्ड की समझदारी से खुली नौकरानी की पोल

    हंगामे के दौरान गार्ड ने समझदारी दिखाते हुए आरोपी नौकरानीके कुबूलनामे की वीडियो बना ली। इस दौरान नौकरानी ने बड़ी साफगोई से कहा, 'मैं यह काम प्लेसमेंट एजेंसी मालकिन के कहने पर करती हूं।'

    जवान बेटी पर ही डोल गई हवस के पुजारी पिता की नीयत

    इससे पहले दो लोगों पर लगा चुकी है रेप का आरोप

    वीडियो में नौकरानी साफतौर पर कहती पाई गई, मैं पहले भी दो लोगों को रेप का आरोप लगा चुकी हूं। दोनों लोगों ने रेप के मामले से डरकर मुझे जाने दिया।'

    लड़की रेप को समझती थी कुछ और, मां-बाप ने यूं पकड़ा मामला

    नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज

    पीड़ित की शिकायत के आधार पर बादशाहपुर थाने में पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं, आरोपी नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस रेप का मामला दर्ज करने को हुई मजबूर

    पुलिस की माने तो नौकरानी की लिखित शिकायत के बाद वह आरोपी मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने पर मजबूर हो गई है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने में जुट गई है। पुलिस नौकरानी के इस दावे को भी पुष्ट करने में भी जुट गई है, जिसमें उसने कहा था कि प्लेसमेंट एजेंसी भी इसमें शामिल है।

    पत्नी की हत्या कर रातभर शव के साथ सोया, बनाए शारीरिक संबंध