Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के शव के साथ सोता रहा, रातभर बनाए शारीरिक संबंध

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 09:29 AM (IST)

    अवैध संबंध के शक में प्रदीप ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। वारदात से एक दिन पूर्व उसने अपनी पत्नी को दूसरे युवक की बाइक पर घूमते देखा था।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के निहाल विहार में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्रेम विवाह करने वाले पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की फिर हवस के अंधे विकृत मानसिकता के प्रेमी पति ने शव के साथ रातभर शारीरिक संबंध बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवान बेटी पर ही डोल गई हवस के पुजारी पिता की नीयत

    पुलिस के मुताबिक, पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या फिर ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है, जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए हैं।

    Facebook पर खूबसूरत 'युवती' पर फिदा हुए युवा, खुला राज तो रह गए दंग

    अवैध संबंध के शक में हत्या की

    यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले प्रदीप ने दिल्ली की रहने वाली मोनिका से प्रेम विवाह किया था। प्रदीप को शक था कि उसकी पत्नी का किसी शख्स से अवैध संबंध चल रहा है। अवैध संबंधों के चक्कर में प्रदीप ने पहले मोनिका की हत्या कर दी, लेकिन उसकी हवस का खेल जारी रहा। पत्नी के शव के साथ वह रातभर शारीरिक संबंध बनाता रहा।

    एकतरफा प्यार में 4 बार दिया शादी का प्रस्ताव, नहीं माना तो कर बैठी यह कारनामा

    छह महीने तक चला फिर परिवार की रजामंदी से हुई थी शादी

    परिजनों के मुताबिक, दिल्ली के बक्करवाला की रहने वाली मोनिका (21) पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले प्रदीप (25) से प्यार कर बैठी। दोनों में करीब 6 महीने तक प्यार का सिलसिला चलता रहा। आखिरकार परिवार वालों ने दोनों की शादी करा दी।

    सारे जमाने के सामने जिसे कहती थी 'भइया' उसी से करती थी प्यार!

    मोनिका का बिंदास अंदाज बन गया उसकी जान का दुश्मन

    मोनिका को जानने वालों का कहना है कि मोनिका काफी खुशमिजाज लड़की थी। वह हमेशा खुश रहती थी, हंसती रहती थी। खुले मिजाज के कारण प्रदीप का शक बढ़ने लगा की उसकी पत्नी की दोस्ती और लड़कों से हो रही है।

    शादी के बाद बेटे को पत्नी से अलग कर बहू के साथ किया ये काम, पढ़ें खबर

    रात की शराब पीकर मोनिका को मारता था प्रदीप

    शक बढ़ने पर प्रदीप शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता-पीटता था। घटना वाली रात प्रदीप ने खुद भी शराब पी और पत्नी को भी पिलाई। इसके बाद फिर दोनों में झगड़ा हुआ। किरायेदारों ने मकान मालिक को बुलाकर झगड़ा शांत करवाया और फिर सब चले गए।

    विवाहिता से इश्क-हवस का भेद मिटा बैठा डॉक्टर, मिली ये सजा


    प्रदीप ने मोनिका का शव दीवार में मारकर की हत्या

    पत्नी मोनिका के किसी और से अवैध संबंध के शक में पति प्रदीप हैवानियत पर उतर आया। उसने एक झटके में इंसानियत को शर्मसार करते हुए शराब के नशे में पत्नी के सिर को दीवार में मार कर मोनिका की हत्या कर दी।

    मुर्दे से रेप, शव को कब्र से निकालकर रातभर बनाया हवस का शिकार

    पत्नी के शव को धोकर बनाए शारीरिक संबंध

    पत्नी मोनिका की हत्या करने के बाद प्रदीप ने खून से सने उसके चेहरे को पानी से धोया। उसे बिस्तर पर ले गया और शव के साथ ही वह अपनी हवस की आग को बुझाता रहा। बताया जा रहा है कि वह रातभर पत्नी के साथ ही सोता रहा। सुबह नींद खुलने पर घर छोड़कर भाग गया।

    निहाल विहार में किराए के मकान में रहता था

    परिजनों के मुताबिक प्रदीप अपनी पत्नी मोनिका से बहुत प्यार करता था। यही वजह थी कि शादी के बाद कुछ दिन तक तो प्रदीप ने मोनिका को बुलंदशहर के गांव में रखा। इसके बाद उसे दिल्ली ले आया। निहाल विहार में किराए के मकान में रहने लगा। यहां पर रोजी-रोटी के लिए कुछ काम भी करने लगा।