Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से बाहर निकलने पर भी ले सकेंगे रियो ओलंपिक का मजा, किए गए हैं खास इंतजाम

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 01:55 PM (IST)

    रियो ओलंपिक को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। 5 अगस्त से 21 अगस्त तक होने वाले मैच के लिए दिल्ली के प्रमुख बाजारों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच दिखाया जाएगा।

    नई दिल्ली, जागरण सवाददाता। रियो ओलंंपिक के मैचोंं का दिल्लीवासी अब भरपूर मजा ले पाएंंगे। दरअसल, 5 से 21 अगस्त तक होने वाले मैचोंं के लाइव प्रसारण दिल्ली के प्रमुख बाजारोंं मेंं बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिये किया जाएगा।

    एलईडी स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा

    रियो ओलंपिक का आधिकारिक रूप से शुभारंभ भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह साढ़े चार बजे होगा, लेकिन एलईडी स्क्रीन देखने शुक्रवार दोपहर से ही लोग उमड़ने लगे। अधिकारी भी शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के चलते ज्यादा लोगोंं के मैच देखने आने की संभावना जता रहे हैंं। इसे देखते हुए मैच के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंंतजाम किए गए हैंं। तीनोंं नगर निगम ने आठ मार्केट मेंं एलईडी स्क्रीन लगाई है जबकि एनडीएमसी ने सेन्ट्रल पार्क समेत तीन जगहोंं पर मैच देखने की व्यवस्था की है। कुल 11 जगहोंं पर मैच का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीएमसी के सूचना व प्रेस निदेशक वाईएस मान ने बताया कि निगम ने गफ्फार मार्केट, चांंदनी चौक, जामा मस्जिद, दिल्ली विश्र्वविद्यालय मेंं स्क्रीन लगाई है। क्रिकेटर गौतम गभीर ने निगम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि इस तरह के प्रयासोंं से हमारे नागरिक खेलोंं से सीधे जुड़ेंंगे। वहींं, दक्षिणी नगर निगम ने न्यू फ्रेंंडस कॉलोनी, सलेक्ट सिटी वॉक साकेत, हौजखास गांंव बाजार, द्वारका सेक्टर 23 पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है।

    नई दिल्ली नगर पालिका ने कनॉट प्लेस स्थित सेन्ट्रल पार्क, खान मार्केट और इंडिया गेट पर एलईडी स्क्रीन लगाई है। साथ ही सेंंट्रल पार्क मेंं फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिसमेंं भारत की अब तक की ओलपिंंक यात्रा को दिखाया गया है। प्रदर्शनी मेंं सायना नेहवाल, सुशील कुमार, योगेश्र्वर दत, गगन नारंंग जैसे ओलंंपिक पदक विजेताओंं के कटआउट भी लोगोंं के आकर्षण का केंंद्र बने हुए हैंं।