Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FB पर कुमार की कविता ने मचाया धमाल, टूट तो नहीं रहा AAP से विश्वास

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jun 2017 07:04 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

    FB पर कुमार की कविता ने मचाया धमाल, टूट तो नहीं रहा AAP से विश्वास

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अमानतुल्लाह खान के साथ हुए विवाद के बाद एक बार फिर कुमार विश्वास और AAP नेताओं के बीच खींचतान तेज हो गई है। टकराव की कड़ी में AAP दिल्ली इकाई के पूर्व संयोजक दिलीप पांडेय ने इशारों-इशारों में कुमार विश्वास पर हमला बोलते हुए भाजपा का करीबी बताया था। बुधवार को ही कुमार विश्वास ने इसके जवाब में अपने फेसबुक वॉल पर एक ऐसी कविता शेयर की, जिसके तरह-तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास ने बुधवार रात कवि धर्मवीर भारती की कविता शेयर की। 'मैं रथ का टूटा हुआ पहिया हूं लेकिन मुझे फेंको मत! क्या जाने कब इस दुरूह चक्रव्यूह में अक्षौहिणी सेनाओं को चुनौती देता हुआ कोई दुस्साहसी अभिमन्यु आकर घिर जाए, अपने पक्ष को असत्य जानते हुए भी बड़े-बड़े महारथी अकेली निहत्थी आवाज़ को अपने ब्रह्मास्त्रों से कुचल देना चाहें, तब मैं रथ का टूटा हुआ पहिया, उसके हाथों में ब्रह्मास्त्रों से लोहा ले सकता हूं! मैं रथ का टूटा पहिया हूं लेकिन मुझे फेंको मत, इतिहासों की सामूहिक गति सहसा झूठी पड़ जाने पर क्या जाने सच्चाई टूटे हुए पहियों का आश्रय ले!'

    वहीं, AAP के सूत्रों के मुताबिक, जल्द पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में इसमें कुमार विश्वास के खिलाफ अविश्वास पत्र लाने का प्रयास किया जा सकता है। 

    कुमार विश्वास-दिलीप पांडेय में यह हुआ था विवाद

    AAP नेता दिलीप पांडेय ने उन पर ट्विटर के जरिये हमला बोलते हुए पूछा था कि भैया, आप कांग्रेसियों को ख़ूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के ख़िलाफ़ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों?

    दरअसल, कुमार विश्वास ने पिछले हफ्ते जब कुमार ने राजस्थान के वॉलंटियर्स के साथ मीटिंग की तो उससे संदेश गया कि वह दिल्ली के आप नेताओं पर तंज कस रहे हैं।

    उन्होंने यह भी कहा था कि किसी दिल्ली के नेता की तस्वीर राजस्थान में पोस्टरों में इस्तेमाल नहीं होगी। हालांकि बाद में स्पष्ट किया कि केजरीवाल पार्टी के नेता हैं, उनकी तस्वीर इस्तेमाल होती रहेगी। 

    इतना ही नहीं, कुमार विश्वास ने कहा कि नई तरह की राजनीति करेंगे और वसुंधरा राजे पर ज्यादा हमला नहीं बोलेंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner