Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के 'EID मुबारकबाद' के जवाब में कपिल मिश्रा बोले-आपको ED मुबारक

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 09:07 PM (IST)

    सिर्फ कुछ ही घंटों के दौरान तकरीबन 3000 ट्विटर यूजर्स कपिल के इस ट्वीट को रि-ट्वीट कर चुके हैं। वहीं, इसे साढ़े चार हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

    Hero Image
    केजरीवाल के 'EID मुबारकबाद' के जवाब में कपिल मिश्रा बोले-आपको ED मुबारक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपने राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने उन्हें ईद त्योहार के दिन भी नहीं छोड़ा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल के 'ईद मुबारक' के जवाब में कपिल मिश्रा ने ट्वीट के जरिये लिखा है-'आपको ED मुबारक।' यहां पर बता दें कि ED का मतलब प्रवर्तन निदेशालय होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि ईद को लेकर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने दिल्ली वासियों को बधाई देते हुए लिखा था- 'सबको ईद मुबारक।' इस ट्वीट पर जवाब देते हुए AAP के बागी कपिल मिश्रा ने लिखा है-'आपको ED (प्रवर्तन निदेशालय) मुबारक हो।'

    मजे की बात है कि यह ट्वीट वायरल हो गया और लोग चटखारे लेते हुए इसे रि-ट्वीट भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिर्फ कुछ ही घंटों के दौरान तकरीबन 3000 ट्विटर यूजर्स कपिल के इस ट्वीट को रि-ट्वीट कर चुके हैं। वहीं, इसे साढ़े चार हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

    यह भी पढ़ेंः केजरीवाल के खिलाफ बड़ा सियासी संकट खड़ा करने की तैयारी में कपिल

    यहां पर बता दें कि पहले गोवा-पंजाब विधानसभा और फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के भीतर हंगामा मचा हुआ है। पार्टी जहां विपक्षी दलों के हमले झेल रही हैं वहीं, अंदरूनी झगड़ों ने अरविंद केजरीवाल को भी बैकफुट पर ला दिया है।