दिल्ली हाई कोर्ट से कन्हैया को नहीं मिली राहत, 29 फरवरी को सुनवाई
देशद्रोह के मामले में तिहाड़ जेल में बंद कन्हैया कुमार की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में बुधवार को भी सुनवाई टल गई। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 फरवरी को होगी।
नई दिल्ली। देशद्रोह के मामले में तिहाड़ जेल में बंद कन्हैया कुमार की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में बुधवार को भी सुनवाई टल गई। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 फरवरी को होगी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान बीती घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस इस बात का ध्यान दे कि किसी भी आरोपी को खरोंच तक न आने पाए।
पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि कन्हैया को दो अन्य आरोपियों से सामना कराते हुए पूछताछ करने के लिए रिमांड लेना जरूरी है।
JNU विवादः घटना के दिन से ही उमर साथियों के साथ कैंपस में मौजूद था!
यहां पर याद दिला दें कि कल दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में सील बंद रिपोर्ट सौंपी थी। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए दिल्ली पुलिस से कहा था कि जमानत याचिका दायर वाले को पता होना चाहिए कि रिपोर्ट में क्या है? इस पर पुलिस ने कहा कि वो सील बंद रिपोर्ट देंगे। वहीं, कन्हैया की जमानत याचिका का विरोध नहीं करने की बात कहने वाली दिल्ली पुलिस ने अब कहा है कि वह जमानत का विरोध करेगी।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कन्हैया को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जब राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जा रहे थे, उस दौरान कन्हैया वहां पर मौजूद था। इसके अलावा कन्हैया के खिलाफ तीन और सुबूत होने की बात कही गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।