Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU प्रकरण : भूख हड़ताल पर बैठे सौरभ के पक्ष में उतरा शिक्षक संघ

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2016 03:42 PM (IST)

    जेएनयू प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे छात्रसंघ के संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा के पक्ष में जेएनयू के शिक्षक भी लामबंद हो गए हैं।

    नई दिल्ली । जेएनयू प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे छात्रसंघ के संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा के पक्ष में जेएनयू के शिक्षक भी लामबंद हो गए हैं। प्रशासन के खिलाफ शिक्षकों के उतर जाने से यह जंंग अब एक नया मोड़ पर पहुंच चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ शर्मा के पक्ष में जेएनयू के छात्र पहले से ही लांमबंद थे, अब इस अनशन में शिक्षक संघ के आने से जाहिर तौर पर जेएनयू प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में जेएनयू प्रशासन क्या स्टैंड लेता है। क्या वह अपनी रिपोर्ट को खारिज करते हुए सौरभ को बरी कर सकता है या उसका जुर्माना कम कर सकता है या फिर वह अपने स्टैंड पर अडिग रहता है।

    बता दें कि जेएनयू मे गत 9 फरवरी को हुई देशविरोधी गतिविधियो के मामले मे दोषी पाए गए छात्रो पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई थी। इस फैसले के खिलाफ छात्रसंघ नेता सौरभ शर्मा भूख हड़ताल पर बैठे हैं ।

    सोमवार को उनके शरीर मे ग्लूकोज की कमी और डीहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो गई थी। देर शाम तबीयत मे सुधार होने के बाद सौरभ की सोमवार को अचानक तबीयत फिर बिगड़ गई। जेएनयू के हेल्थ सेटर से उन्हे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छूट्टी दे दी गई। बता दे कि जेएनयू प्रशासन ने सौरभ शर्मा के खिलाफ 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    comedy show banner
    comedy show banner