JEE मेंस के परिणाम के बाद छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट मिला
जेईई मेंस का परिणाम आने के बाद कृति तनाव में थी। इसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसका सुसाइड नोट मिला है।
गाजियाबाद । JEE मेंस का परिणाम आने के बाद गाजियाबाद की वसुंधरा निवासी कृति त्रिपाठी ने राजस्थान के कोटा में 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लीं। शुक्रवार को उनके वसुंधरा स्थित फ्लैट पर उनके शुभेच्छों के आने जाने का तांता लगा रहा। हालांकि उनक उनके फ्लैट पर ताला बंद था।
पड़ोसियों ने बताया कि कृति ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई दिल्ली के एक स्कूल से की थी। इसके बाद वह कोटा चली गई। उसके साथ उसके माता-पिता एवं एक बहन भी कोटा चले गए। मूलत: कृति का परिवार मध्य प्रदेेश के ग्वालियर का रहने वाला है।
जेईई मेंस का परिणाम आने के बाद कृति तनाव में थी। गाजियाबाद की वसुंधरा निवासी कृति त्रिपाठी (17) परिवार के साथ कोटा के इंद्र विहार के एक अपार्टमेंट में दो साल से किराए पर रह रही थी। वह यहां आइआइटी-जेईई की तैयारी कर रही थी।
सुबह उसके पिता अंशुमन त्रिपाठी जिम गए हुए थे। इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली। पड़ोसी उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
छात्रा के कमरे से एक पत्र भी मिला है लेकिन इससे खुदकशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि जेईई-मेंस परीक्षा में उम्मीद के अनुरूप नंबर न आने से उसने खुदकुशी की है।
गौरतलब है कि कोटा में देशभर के छात्र आइआइटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। गत एक वर्ष में छात्रों की आत्महत्या का यह पांचवां मामला है। विगत वर्ष परीक्षा के तनाव को न झेल पाने या उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने से 18 छात्रों ने यहां आत्महत्या कर ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।