आरक्षणः पश्चिमी प्रदेश में भी जाट आंदोलन की दस्तक, प्रशासन सतर्क
हरियाणा में जाट आरक्षण की आग सुलगने के बाद आरक्षण की मांग को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी जाट आरक्षण को लेकर फिर से माहौल गर्म हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाटों ने आंदोलन के मद्देनजर यूपी बॉर्डर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
गाजियाबाद। हरियाणा में जाट आरक्षण की आग सुलगने के बाद आरक्षण की मांग को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी जाट आरक्षण को लेकर फिर से माहौल गर्म हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाटों ने आंदोलन के मद्देनजर यूपी बॉर्डर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
हरियाणा में जाट आंदोलन पर सर्वदलीय बैठक शुरू, सीएम खट्टर, हुड्डा मौजूद
आंदोलन के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने इससे निपटने के लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। बागपत के जाट समुदाय पहले ही राष्ट्रव्यापी आंदोलन की धमकी दे चुका है।
गौरतलब है कि हरियाणा की खट्टर सरकार के लिए सिरदर्द बना जाट आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरक्षण की मांग पर बवाल बढ़ता देख मनोहर लाल खट्टर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। चंडीगढ़ में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक में सीएम खट्टर समेत कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा पहुंच चुके हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी बैठक में मौजूद हैं। इसके अलावा सूबे के पूर्व मुखिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता किरण चौधरी, अशोक तंवर पहुंच चुके हैं। साथ ही इनेलो से अशोक अरोड़ा और जसविंदर संधू भी बैठक में मौजूद है। बसपा की तरफ से टेक चंद शर्मा भी बैठक में पहुंचे हैं।
प्रदर्शन का पांचवा दिन
आरक्षण की मांग को लेकर जाटों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी है। आंदोलन थमने की बजाय और हिंसक हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से फोन पर बातचीत किए जाने की सूचना है। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से आंदोलन को काबू करने के लिए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।
एसएमएस, इंटरनेट सेवा ठप
प्रशासन ने रोहतक में एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं रोक दी है। रोहतक एसपी शशांक आनंद ने बताया कि 'अगले आदेश तक जिले में एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि मोबाइल सेवाएं चालू रहेंगी।'
करीब सौ करोड़ का नुकसान : सीपीआरओ
उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नीरज शर्मा ने कहा कि जाट आंदोलन के चलते रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनों को जहां रद किया गया है वहीं कई के रूट बदल दिए गए हैं।
मालगाडिय़ां भी प्रभावित हुई हैं जिससे कुल मिलाकर 100 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। इस प्रदर्शन से सरकार राज्य में कारोबार ठप हो गया है। राज्य में सामान लेकर आने वाले ट्रकों की आवाजाही भी बंद हो गई है। रोहतक बाईपास पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।