जामिया के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी ?
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी को दीक्षांत समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। यूनिवर्सिटी के इस फैसले से फैकल्टी के कई मेंबर सहमत नहीं हैं। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के वीसी तलत अहमद ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिए जाने की पुष्टि की है।
नई दिल्ली। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी को दीक्षांत समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। यूनिवर्सिटी के इस फैसले से फैकल्टी के कई मेंबर सहमत नहीं हैं। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के वीसी तलत अहमद ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिए जाने की पुष्टि की है।
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के वीसी तलत अहमद के मुताबिक पीएम की ओर से अमंत्रण को अब तक मंजूरी नहीं मिली है और फिलहाल वह मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया में अगले साल से संस्कृत की भी पढ़ाई
पीएमओ की ओर से अब तक अमंत्रण को खारिज नहीं किया गया है। दीक्षांत समारोह के आयोजन का समय पीएम की ओर से मंजूरी मिलने के बाद तय किया जाएगा।
जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में मोदी की विजिट को लेकर एक तबके में चिंता का माहौल है। गौरतलब है कि सितंबर 2008 में बाटला हाउस एनकाउंटर के वक्त जामिया के खिलाफ बोलने वालों में पीएम मोदी भी शामिल थे, उस वक्त मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।