Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामिया के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी ?

    जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी को दीक्षांत समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। यूनिवर्सिटी के इस फैसले से फैकल्टी के कई मेंबर सहमत नहीं हैं। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के वीसी तलत अहमद ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिए जाने की पुष्टि की है।

    By Amit MishraEdited By: Updated: Fri, 27 Nov 2015 07:55 AM (IST)

    नई दिल्ली। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी को दीक्षांत समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। यूनिवर्सिटी के इस फैसले से फैकल्टी के कई मेंबर सहमत नहीं हैं। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के वीसी तलत अहमद ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिए जाने की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के वीसी तलत अहमद के मुताबिक पीएम की ओर से अमंत्रण को अब तक मंजूरी नहीं मिली है और फिलहाल वह मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

    जामिया मिलिया इस्लामिया में अगले साल से संस्कृत की भी पढ़ाई

    पीएमओ की ओर से अब तक अमंत्रण को खारिज नहीं किया गया है। दीक्षांत समारोह के आयोजन का समय पीएम की ओर से मंजूरी मिलने के बाद तय किया जाएगा।

    जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में मोदी की विजिट को लेकर एक तबके में चिंता का माहौल है। गौरतलब है कि सितंबर 2008 में बाटला हाउस एनकाउंटर के वक्त जामिया के खिलाफ बोलने वालों में पीएम मोदी भी शामिल थे, उस वक्त मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

    छात्रों के लिए खुशखबरी, आसान हुई जामिया स्कूल से विश्वविद्यालय की राह