Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद की जासूसी पर फिर भड़के CM केजरीवाल, केंद्र सरकार पर बोला हमला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2016 11:28 AM (IST)

    केजरीवाल के मुताबिक, IDBI के कुछ अधिकारियों ने मुलाकात की थी। ब्यूरो के अधिकारी ने IDBI के अधिकारियों से पूछा था कि केजरीवाल से क्या बात हुई?

    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बाऱ फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि खुफिया ब्यूरो ने IDBI बैंक के उन अधिकारियों से पूछताछ की है, जिन्होंने अपने बैंक के निजीकरण के प्रस्ताव को लेकर उनसे मुलाकात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के मुताबिक, IDBI के कुछ अधिकारियों ने 1 अप्रैल को अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की थी। उनसे बाद में खुफिया ब्यूरो के एक अधिकारी ने पूछताछ की। ब्यूरो के अधिकारी ने IDBI के अधिकारियों से पूछा था कि केजरीवाल से उनकी क्या बातचीत हुई?

    यहां पर याद दिला दें कि 8 मार्च को केजरीवाल ने एक अखबार की कटिंग शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि सीएम के स्टाबफ को CBI ने तलब किया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि सीबीआई ने कर्मचारियों को तलब जरूर किया है, लेकिन इसके लिए कोई समन नहीं भेजा गया है बल्कि फोन करके स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

    इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर जासूसी का आरोप लगा चुके हैं। पिछले साल उनके प्रधान सचिव के ऑफिस पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। सीबीआइ की कार्रवाई के बाद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि अरुण जेटली के इशारे पर वह कार्रवाई की गई थी।

    सीबीआइ जांच के पीछे केजरीवाल ने तर्क यह दिया था कि दिल्ली सरकार की ओर से डीडीसीए घोटाले की जांच कराए जाने की वजह से उनके दफ्तर पर छापा मारा गया था। केजरीवाल ने यहां तक कह दिया था कि CBI कुछ फाइलें तलाशने आई थीं, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला।