Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली में वायु सेना कर्मी की सरेआम पिटाई, वायरल हुआ वीडियो, तीन गिरफ्तार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 23 Apr 2017 09:19 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी।

    दिल्‍ली में वायु सेना कर्मी की सरेआम पिटाई, वायरल हुआ वीडियो, तीन गिरफ्तार

    नई दिल्‍ली (जेएनएन)। राजधानी दिल्‍ली में भारतीय वायु सेना के एक कर्मचारी की बीच सड़क पर बुरी तरह से पिटाई के मामले में पुलिस तीन दिन बाद हरकत में आई है। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। अब पुलिस के साथ ही वायु सेना भी मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना दक्षिण दिल्‍ली के तुगलकाबाद इलाके की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 20 अप्रैल को वायु सेना में कॉर्पोरल पद पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट हुई। वीडियो में भारतीय वायु सेना की वर्दी में नजर आ रहे कर्मचारी की पहचान सुजय कुमार सिकंदर के रूप में हुई है। कथित तौर पर उनकी मोटरसाइकल की एक स्विफ्ट कार से हल्की टक्कर हो गई।

    इसके बाद कारवाले ने उनकी मोटरसाइकल का पीछा किया और रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद एक सैंट्रो कार वाला भी वहां पहुंचा और उसमें बैठे लोग भी उसे मारने लगे। मारपीट के बाद तीन आरोपियों ने उनका आईकार्ड, मोटरसाइकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि छीन लिया था।