दिल्ली में 'आप' का ODD EVEN अब हर महीने, 15 दिन तक होगा लागू!
सरकार ऑड-इवन को स्थाई रूप से लागू करने की योजना पर विचार कर रही है। ऐसे में लोगों को प्रदूषण से राहत तो आवाजाही में थोड़ी परेशानी जरूर झेलनी पड़ेगी।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ऑड-इवन फॉर्मूले को स्थाई रूप से लागू करने की योजना पर काम कर रही है। ऐसे में दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत तो लोगों को आवाजाही में थोड़ी परेशानी जरूर झेलनी पड़ेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने निजी टीवी चैनल आज तक के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
ऑड-इवेन 2 की अग्निपरीक्षा शुरू, सड़कों पर भीड़ कम-मेट्रो में ज्यादा
अगले महीने से स्थाई करने पर विचार
गोपाल राय ने बातचीत के दौरान कि अगले महीने से हर पखवाड़े के लिए ऑड इवन योजना को स्थायी करने पर विचार चल रहा है। इन दो हफ्तों में मिली प्रतिक्रिया के बाद हम इस ओर कदम बढ़ाएंगे।
दुपहिया वाहनों को भी किया जा सकता है शामिल
परिवहन मंत्री के मुताबिक, ऑड-इवन फॉर्मूले को लागू करने के दौरान दुुपहिया वाहनों को इसमें शामिल करने का प्रयोग भी हो सकता है।
दिल्ली की जनता से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
ऑड-इवन फॉर्मूलेे को स्थाई तौर पर लागू करने के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि उसे दिल्ली की जनता की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। दिल्ली सरकार ने इस प्रयोग को लागू करने के लिए ने दिल्ली के लोगों से व्यापक तौर पर फीडबैक लेने का दावा किया है।
सरकार ने कराया था सर्वे
दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने ऑड-इवन पर प्रतिक्रिया लेने के लिए सर्वे कराया था। सरकार के पूछे गए सवालों के दिल्लीवालों ने ई मेल, वेबसाइट और कॉल के जरिए जवाब दिया था। इसके तहत 7 हजार लोगों ने ईमेल के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
दिल्ली सरकार ने पूछे थे ये सवाल
-क्या दिल्ली में ऑड-इवन स्कीम दोबारा लागू की जानी चाहिए?
-अगर हां, तो कब से- 14 फरवरी, 1 मार्च, 1 अप्रैल या 1 मई?
- क्या ऑड-इवन फॉर्मूला मार्च में परीक्षाओं के दौरान लागू किया जाना चाहिए।
-दोबारा इसे कितने दिनों के लिए लागू किया जाए।
- 15 दिन, एक महीने, हर महीने 15 दिन या हमेशा के लिए?
-अगर ऑड-इवन दोबारा लागू होता है तो, क्या दूसरी कार खरीदेंगे?
-इस बार किस-किस को छूट दी जानी चाहिए?
- इसमें राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, VIP, महिलाओं, बाइक चालकों को छूट देनी चाहिए या नहीं जैसे सवाल शामिल किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।