गोपाल राय ने पीएम मोदी को लिखा खत, 'भुखमरी की हालत में पहुंचे मजदूर'
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर कहा है कि नोटबंदी से मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली सरकार के श्रममंत्री गोपाल राय ने नोटबंदी के चलते मजदूरोंं को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। गोपाल राय ने लिखा है कि नोटबंदी से मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है। इसके चलते वह पलायन कर रहे हैं।
राय ने पत्र में यह भी लिखा है कि जो मजदूर टिके हुए हैं उनके सामने जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो गया है। जो मजदूर दुकानों में सामान ढोने का काम करते हैं दुकानदार उन्हें रोजाना पैसे नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा अधिकांश मजदूर पढ़े-लिखे नही हैं, उनका बैंकों में कोई अकाउंट भी नहीं है। ऐसे में उनके सामने बचाए हुए पैसे बदलवाने को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है। राय ने प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि नोटबंदी के मामले में कुछ ऐसा प्रबंध करें जिससे मजदूरों की समस्याएं दूर हो जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।