दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर 1.170 किलो सोना बरामद, यात्री गिरफ्तार
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक यात्री से 1.170 किलो सोना बरामद किया गया है। यात्री के पास से 2 लाख 77 हजार के पुराने 500 व 1000 के नोट भी जब्त किए गए हैं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। नोटबंदी के बाद से देश भर में नकदी और सोने की बरामदगी लगातार जारी है। देश के विभिन्न हिस्सों में हर दिन छापेमारी में नोटों और सोने की बरामदगी हो रही है। अब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक बार फिर पुराने नोटों के साथ भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक यात्री से 1.170 किलो सोना बरामद किया गया है। यात्री के पास से 2 लाख 77 हजार के पुराने 500 व 1000 के नोट भी जब्त किए गए हैं। आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
1.170 kg gold worth Rs 32 lakh &Rs 2.77 lakh cash in old demonetised notes seized from a passenger at Delhi's IGI airport,passenger arrested pic.twitter.com/5yaNSSz2Tm
— ANI (@ANI_news) December 18, 2016
यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली एयरपोर्ट से सोना बरामद किया गया है। इससे पहले भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर छह यात्रियों से 16 किलो सोना बरामद किया गया था। सभी यात्री दुबई से दिल्ली आ रहे थे। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने बच्चों के डायपर से सोना बरामद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।