Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली: IGI एयरपोर्ट पर 1.170 किलो सोना बरामद, यात्री गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2016 09:47 PM (IST)

    इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक यात्री से 1.170 किलो सोना बरामद किया गया है। यात्री के पास से 2 लाख 77 हजार के पुराने 500 व 1000 के नोट भी जब्त किए गए हैं।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। नोटबंदी के बाद से देश भर में नकदी और सोने की बरामदगी लगातार जारी है। देश के विभिन्न हिस्सों में हर दिन छापेमारी में नोटों और सोने की बरामदगी हो रही है। अब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक बार फिर पुराने नोटों के साथ भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक यात्री से 1.170 किलो सोना बरामद किया गया है। यात्री के पास से 2 लाख 77 हजार के पुराने 500 व 1000 के नोट भी जब्त किए गए हैं। आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली एयरपोर्ट से सोना बरामद किया गया है। इससे पहले भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर छह यात्रियों से 16 किलो सोना बरामद किया गया था। सभी यात्री दुबई से दिल्ली आ रहे थे। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने बच्चों के डायपर से सोना बरामद किया था।

    गुरुग्राम: क्रइम ब्रांच की गिरफ्त में युवक, 9 लाख 92 हजार के नए नोट बरामद