Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर 'हवस' की हैवानियत, 'एक्सल गैंग' ने फिर दिखाया कानून को ठेंगा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 26 May 2017 07:16 AM (IST)

    सामूहिक दुष्कर्म, लूट और हत्या की वारदात में एक्सेल गैंग के शामिल होने की बात सामने आ रही है। गैंग के बदमाश तमंचे, चाकू और और लोहे की रॉड से लैस थे।

    हाईवे पर 'हवस' की हैवानियत, 'एक्सल गैंग' ने फिर दिखाया कानून को ठेंगा

    नई दिल्ली [जेएनएन]। यूपी में हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात ने एक बार फिर पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वारदात को किस कदर हैवानियत के साथ अंजाम दिया गया इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हैवानों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद परिवार कि महिलाओं के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार रात जेवर से बुलंदशहर जा रहे एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की गई। परिवार की महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया जबकि विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के मुखिया को गोली मार दी।महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, लूट और हत्या की वारदात में एक्सेल गैंग के शामिल होने की बात सामने आ रही है। वारदात को अंजाम देने वाले एक्सेल गैंग के बदमाश तमंचे, चाकू और और लोहे की रॉड से लैस थे।

    रात में वारदात को अंजाम देता है गैंग 

    हाईवे पर वारदात को अंजाम देने के लिए एक्सल गैंग एक लगभग ही तरीके से काम करता है। यह गैंग रात के वक्त ही वारदात को अंजाम देता है। गैंग के सदस्य पहले लोह की रॉड सड़क पर फेंक कर वाहन को रोकते हैं और फिर बंधक बनाकर लूटपाट करते हैं। लूटपाट के बाद गैंग के सदस्य महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर फरार हो जाते हैं। रात के वक्त बदमाशों की पहचान मुश्किल होती है और ये इसी का फायदा उठाते हैं। 

    इस गैंग को एक्सल गैंग इसलिए कहा जाता है क्येंकि ये हाइवे पर सुनसाना इलाकों में चलती गाड़ियों पर लोहे की रॉड फेंक देते हैं। लोहे से टकराने पर गाड़ी से तेज आवाज आती है जिसके बाद चालक रुक जाता है और फिर गैंग के लोग हैवानियत को अंजाम देते हैं। 

    यह भी पढ़ें: यूपी में दरिंदगीः अखिलेश ने मंगाई रिपोर्ट, SP सांसद बोले-क्या यही रामराज्य है

    पुलिस की सलाह 

    पुलिस के मुताबिक एक्सेल गैंग के बदमाश राजस्थान, आगरा और आस-पास के इलाक़ों के रहने वाले हैं। वेस्ट यूपी में भी अब कुछ ऐसे गैंग सक्रिय हो गए हैं। एक्सेल गैंग से खतरों को देखते हुए पुलिस अक्सर लोगों को हाईवे पर नहीं रुकने की सलाह देती है। 

    अगस्त, 2016 में भी हुआ था ऐसा ही कांड 

    एक्सल गैंग ने ग्रेटर नोएडा के जेवर और रबूपुरा इलाके समेत आसपास के जिलों में कई वारदातों को अंजाम दिया है। अगस्त, 2016 में हुए बुलंदशहर हाइवे सामूहिक दुष्कर्म आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। अगस्त, 2016 में इसी गैंग ने मां और बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। नेशनल हाइवे-91 से परिवार नोएडा से शाहजहांपुर जा रहा था। 

    यह भी पढ़ें: यूपी में हैवानियतः 50 वर्ष की महिला को भी नहीं छोड़ा, बनी गैंगरेप की शिकार

    बदमाशों ने पार की हैवानित की हद  

    बुधवार की रात जेवर-बुलंदशहर रोड से पीड़ित परिवार कार से जा रहा था। कार में 4 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे सवार थे। रास्ते में बदमाशों ने उनका पीछा किया और कार की टायर में गोली मारकर रोक दिया। इसके बाद लोगों को बाहर निकालकर लूटपाट शुरू कर दिया। महिलाओं के सामूहिक दुष्कर्म किया। इस गैंग के सदस्यों को पकड़ना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नही हैं।

    यह भी पढ़ें: यूपी में लूट के बाद चार महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म, जांच STF के हवाले