Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने संसदीय सचिव मामले में 'आप' से पूछे 11 सवाल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 07:57 AM (IST)

    चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने को लेकर दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में केजरीवाल सरकार से आयोग ने ग्यारह सवाल पूछे है।

    Hero Image

    नयी दिल्ली जेएनएन। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने को लेकर दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में केजरीवाल सरकार से आयोग ने ग्यारह सवाल पूछे है। आयोग ने पूछा है कि किन नियमों के तहत AAP के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने इन 21 संसदीय सचिवों के पद क्रिएट करने से जुड़ी आदेश की कॉपी के साथ-साथ सभी संसदीय सचिवों के नियुक्ति पत्र की भी मांग की है।

    केजरीवाल सरकार से EC के सवाल

    किन नियमों के तहत AAP के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया ?
    क्या 21 संसदीय सचिव वेतन और मानदेय भत्ते पाने के योग्य हैं ?
    क्या संसदीय सचिवों को कोई वेतन-भत्ता ऑफर किया गया था ?
    क्या संसदीय सचिवों को आवास की सुविधा मुहैया करवाई गई ?
    क्या संसदीय सचिवों को ऑफिस स्पेस या कैंप ऑफिस की सुविधा दी गई ?
    क्या संसदीय सचिवों को फोन और ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी गई ?
    क्या संसदीय सचिवों को गाड़ी और ड्राइवर उपलब्ध करवाया गया ?
    क्या संसदीय सचिवों को किसी तरह का यात्रा भत्ता दिया गया ?
    क्या संसदीय सचिवों को कोई सपोर्टिंग स्टाफ मुहैया करवाया गया ?

    लाभ का पद मामले में चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार से मांगा ब्योरा

    'आप' ने भी दिखाए तेवर

    21 विधायकों की सदस्यता पर लटकी तलवार को लेकर आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में बने संसदीय सचिव का मुद्दा उठाकर हमले के मूड में आ गई है। पार्टी की पंजाब यूनिट ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि पंजाब सरकार में 24 संसदीय सचिवों की नियुक्ति संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। वहीं पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के 9 संसदीय सचिवों की भी शिकायत की है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की रणनीति जल्द ही गुजरात, हरियाणा समेत बाकी राज्यों में संसदीय सचिवों की नियुक्ति का मुद्दा चुनाव आयोग और राष्ट्रपति के पास उठाने वाली है।

    21 विधायकों ने सौंपे चुनाव आयोग को जवाब

    इससे पहले संसदीय सचिव बनाए गए आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों ने आठ हजार पन्नों में अपना जवाब चुनाव आयोग को दे दिए हैं। साथ ही आयोग के सामने पसर्नली अलग-अलग पेश होकर अपनी बात रखने की अपील की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने 14 जुलाई से बारी-बारी से सभी विधायकों को सुनवाई का वक्त दिया है...लेकिन इससे पहले इलैक्शन कमीशन... केजरीवाल सरकार का ऑफिशियल स्टैंड जानना चाहता है जिससे फैसले के बाद किसी तरह के विवाद की गुंजाइश नहीं रहे।