Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    600 रुपये में होगी निजी अस्पतालों में डेंगू की जांच

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 08:25 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने डेंगू की जांच की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें निजी अस्पतालों में इस जांच की कीमत 600 रुपये रखने का निर्देश है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार ने डेंगू की जांच की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें निजी अस्पतालों में इस जांच की कीमत 600 रुपये रखने का निर्देश है। यह कदम मीडिया में आई उन रिपोर्टो के बाद उठाया गया, जिनमें कई निजी लैब और अस्पतालों की ओर से मरीजों से ज्यादा कीमत वसूलने की बात कही गई थी। स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    893 मरीजों पर एक डॉक्टर

    एलोपैथ, आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी के डॉक्टरों को संयुक्त रूप से जोड़ने पर देश में 893 मरीजों पर एक डॉक्टर का औसत है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने लोकसभा में बताया कि देश में 9.59 लाख पंजीकृत एलोपैथिक डॉक्टर हैं। जबकि, आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी में पंजीकृत डॉक्टरों की संख्या 6.77 लाख है। देश में नर्सो की उपलब्धता का अनुमानित औसत 748 मरीजों पर एक का है।

    छह नए एम्स में भर्तियों के लिए कमेटी गठित

    केंद्र सरकार ने विभिन्न शहरों में बनाए गए नए एम्स में भर्ती प्रक्रिया तेज करने के लिए एक कमेटी गठित की है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में बताया कि जोधपुर, ऋषिकेश, भोपाल, पटना, भुवनेश्वर और रायपुर एम्स को नियमित आधार पर भर्ती का सुझाव दिया गया है। मंत्री ने बताया कि सभी एम्स के विभिन्न विभागों में मरीजों को उचित इलाज मिल रहा है।