Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदल जाएगा दिल्ली का चिड़ियाघर, जंगल जैसे माहौल में रहेंगे जानवर

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2016 09:52 AM (IST)

    दिल्ली का चिड़ियाघर जल्द ही बदला हुआ नजर आएगा। चिड़ियाघर प्रशासन इसे आधुनिक के साथ-साक प्राकृतिक रूप दे रहा है।

    नई दिल्ली [राकेश प्रजापति]। कुछ महीने बाद चिड़ियाघर नए रूप में दिखेगा। चिड़ियाघर जाने पर लगेगा कि आप किसी घने वृक्षों वाले पार्क में पहुंच गए है। चिड़ियाघर प्रशासन इसे आधुनिक के साथ-साक प्राकृतिक रूप दे रहा है। योजनाबद्ध तरीके से जानवरों के बाड़े और सड़क के बीच फेंसिंग कर पौधे लगाए जा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी सड़क से ही पता चल जाता है कि पास में कौन सा बाड़ा है, लेकिन कुछ महीने बाद जब ये पौधे बढ़ जाएंगे तो सड़क से बाड़े नहीं दिखेगे। बाड़े तक पहुंचने के लिए गैलरी से जाना होगा, जहां एक ओर तो हेज और दूसरी तरफ पेड़ होंगे।

    चिड़ियाघर के प्रवक्ता रियाज खान ने बताया कि ऐसे प्रयास जारी हैं जिसमें जानवरो को जंगल जैसा माहौल मिले। साथ ही हर तरह के प्रदूषण को रोका जा सके।

    जब चिड़ियाघर का निर्माण हुआ था उस समय इस बात का ध्यान रखा गया था कि जो जानवर जिस स्थान का है उसके बाड़े के आस-पास उसी जगह के पौधे लगाए जाएं। समय के साथ योजना को त्याग दिया गया। हमारी कोशिश है कि एक बार फिर से जानवरों के बाड़े के आस-पास ऐसे ही पौधे लगाए जाएं।

    रियाज खान ने बताया कि इस माहौल से एक तरफ तो जानवरों के बाड़े में लोगों के जरिए और जानवरों से लोगो तक पहुंचने वाले इन्फेक्शन को रोका जा सकेगा।

    ये पौधे और वृक्ष शोर को जानवरो तक पहुंचने से रोकेंगे। इस माहौल से ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, धूल मिट्टी और इन्फेक्शन सभी को रोकने में मदद मिलेगी। यह चिड़ियाघर के मास्टर प्लान का एक हिस्सा है, जिसके तहत कई चरणों में काम होगा।