Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभेद्य हुई सुरक्षा : आकाश में उड़ने वाली अज्ञात वस्तु को मार गिराएगी पुलिस

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jan 2016 05:36 PM (IST)

    उड़ता हुआ गुब्बारा, पैराग्लाइडिंग, ड्रोन अथवा अन्य अज्ञात चीज दिखाई देती है तो पुलिसकर्मी पहले लाल झंडा दिखाकर उसे वापस भेजने का प्रयास करेंगे। वापस नहीं जाने पर उसे मार गिराया जाएगा।

    नई दिल्ली (संतोष शर्मा)। आइजीआइ एयरपोर्ट सहित दिल्ली की सीमा के भीतर यदि हवा में कोई अज्ञात वस्तु उड़ती हुई दिखी तो दिल्ली पुलिस के शार्प शूटर उसे मार गिराएंगे। एयरपोर्ट पर गत दिनों ड्रोन देखे जाने की घटना के बाद पहली बार पुलिस को यह निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की ऑपरेशन सेल ने इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है। यदि उड़ता हुआ गुब्बारा, पैराग्लाइडिंग, ड्रोन अथवा अन्य अज्ञात चीज दिखाई देती है तो पुलिसकर्मी पहले लाल झंडा दिखाकर उसे वापस भेजने का प्रयास करेंगे। वापस नहीं जाने पर उसे मार गिराया जाएगा।

    ज्ञात हो कि गत वर्ष अक्टूबर महीने में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर संदिग्ध ड्रोन दिखा था। इस घटना के मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा के तहत गृह मंत्रलय ने एसओपी बनाने का निर्देश जारी किया था।

    पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार का एक निर्देश कॉमनवेल्थ गेम्स के समय भी जारी किया गया था, लेकिन उस समय पुलिस को सीधी कार्रवाई की इजाजत नहीं थी। एयर फोर्स और एनएसजी को सूचना देने को कहा गया था।

    नए दिशा-निर्देश के मुताबिक यदि एयरपोर्ट के आसपास अज्ञात उड़ने वाली वस्तु दिखती है तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी जाएगी। पुलिसकर्मी लाल झंडा दिखाकर उसे रुकने अथवा वापस लौटने की चेतावनी देंगे। नहीं लौटने पर एयरफोर्स व एनएसजी अधिकारियों को सूचना दी जाएगी।

    यदि दोनों एजेंसियां मौके पर समय पर नहीं पहुंच पाती हैं तो दिल्ली पुलिस स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने में सक्षम होगी। अंत में उसे धवस्त कर दिया जाएगा। बता दें कि ड्रोन मामले में आइजीआइ जिला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी की, पर यह गुत्थी अनसुलझी है।

    पुलिस आयुक्त ने दिसंबर में ड्रोन की सूचना देने वाले को एक लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की थी। गत बुधवार को भी गुड़गांव की ओर से दिल्ली की ओर आता हुआ बड़ा गुब्बारा दिखा था। इसकी भी सूचना इसकी सूचना गुड़गांव पुलिस ने दिल्ली पुलिस को दी थी, लेकिन इसका भी पता नहीं चल सका है।