रिटायरमेंट से पहले भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे बीएस बस्सी
रियाटरमेंट की कगार पर खड़े दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली सरकार ने बस्सी पर लकी कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर अगले महीने की 19 मार्च को सुनवाई
नई दिल्ली। रिटायरमेंट की कगार पर खड़े दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली सरकार ने बस्सी पर लकी कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर अगले महीने की 19 मार्च को सुनवाई होगी।
पहले अपने घर में भ्रष्टाचार दूर करें केजरीवालः बीएस बस्सी
ऐसे में लग रहा है कि रिटायरमेंट के बाद बीएस बस्सी भ्रष्टाचार के इस मामले में कोर्ट के चक्कर काटते नजर आएंगे।
वहीं, लगातार दिल्ली सरकार के निशाने पर रहे बीएस बस्सी ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पूर्व में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार बेईमान है और वो बेईमानों को कब्रिस्तान भेज देंगे।
19 मार्च को होगी सुनवाई
केजरीवाल सरकार ने बस्सी के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले शिकायत दर्ज कराते हुए कोर्ट में याचिका दी थी। इसकी सुनवाई 19 मार्च को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।